T20 विश्व कप: इंग्लैंड ने 2016 के फाइनल मुकाबले का लिया बदला, विंडीज को 6 विकेट से दी शिकस्त

By अनुराग गुप्ता | Oct 23, 2021

दुबई। टी20 विश्व कप के सुपर-12 के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ आसान जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। जिसके बाद गेंदबाजों ने कप्तान इयोन मॉर्गन के फैसले को सही साबित किया। आपको बता दें कि वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 55 रन ही बनाए। 

इसे भी पढ़ें: T20 विश्व कप के पहले सुपर-12 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से दर्ज की जीत 

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने चौंकाया

इंग्लैंड के आदिल राशिद ने सबसे ज्यादा किफायती गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने महज 2 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जबकि शुरुआती झटकों में अहम किरदार निभाने वाले मोईन अली ने 4 ओवर में एक ओवर मेडन फेंकने के बाद 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। करीब 3 साल बाद टीम में वापसी करने वाले मिल्स ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट झटके। 

विंडीज के खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन

वेस्ट इंडीज के खिलाड़ियों ने विकेट गिरने के बावजूद मैदान सिंगल लेने के बजाए बड़े शार्ट्स खेलने का प्रयास किया। जिसकी वजह से 55  रनों पर ही टीम पवेलियन लौट गई। हालांकि वेस्ट इंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 13 रन क्रिस गेल ने जुटाए और बाकी के खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए।   

इसे भी पढ़ें: भारत-पाक मैच से पहले बोले कप्तान कोहली, मैच जीतने पर हमारा पूरा फोकस 

मोईन अली बने प्लेयर ऑफ द मैच

किफायती गेंदबाजी और फील्डरक्षण में अहम किरदार निभाने वाले मोईन अली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मोईन अली ने पावरप्ले के अंदर हेटमायर और सिमंस के अहम विकेट चटकाकर वेस्ट इंडीज की कमर तोड़ दी। जिससे विपक्षी टीम उबर नहीं पाई।

गौरतलब है कि साल 2016 टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में आखिरी ओवर में इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ जीता हुआ मुकाबला गंवा दिया था। इस दौरान कार्लोस ब्रेथवेट ने आखिरी ओवर में बेन स्टोक्स को 4 छक्के जड़कर टी20 विश्व कप का खिताब टीम के नाम किया था। 

प्रमुख खबरें

Coast Guard ने मछली पकड़ने वाली नौका को कब्जे में लिया; तस्करी कर लाया गया पांच टन डीजल जब्त

Sibal का बार एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना जाना देश में बड़े बदलाव का ‘ट्रेलर’ : रमेश

Jharkhand के मंत्री आलमगीर आलम के घर से बरामद हुआ 37 करोड़ कैश, ईडी ने किया सीज

International Court ने रफह में इजराइल की सैन्य कार्रवाई के खिलाफ सुनवाई शुरू की