T20 विश्व कप के पहले सुपर-12 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से दर्ज की जीत

AUSvSA

लड़खड़ाती हुई साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 119 रन का लक्ष्य दिया।साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने पहले ओवर में मिशेल स्टार्क पर लगातार दो चौके लगाकर 11 रन जोड़े लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने अगले ओवर में बावुमा को बोल्ड कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई।

दुबई। टी20 विश्व कप के पहले सुपर-12 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने मध्यक्रम को संभाला लेकिन वो महज 35 रन बना पाने में ही कामयाब हो पाए। हालांकि मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू वेड ने अंतिम समय पर मैदान पर टिके रहे। 

इसे भी पढ़ें: भारत-पाक मैच से पहले बोले कप्तान कोहली, मैच जीतने पर हमारा पूरा फोकस 

लड़खड़ाती हुई साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 119 रन का लक्ष्य दिया।साउथ अफ्रीका केकप्तान तेम्बा बावुमा ने पहले ओवर में मिशेल स्टार्क पर लगातार दो चौके लगाकर 11 रन जोड़े। हालांकि अगले ओवर में ही उनका विकेट गिर गया। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने 16 रन पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने की घातक गेंदबाजी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने घातक गेंदबाजी की। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों को विकेट मिले।पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने सबसे किफायती गेंदबाजी की। हालांकि ग्लेन मैक्सवेल ने ऑलराउंडर प्रदर्शन भी किया। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को क्लीन बोल्ड किया।  

इसे भी पढ़ें: T20 विश्व कप के महा मुकाबले में पाक को चित करने के लिये तैयार हैं भारतीय सितारे 

जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में एक मेडन के साथ 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए। एडम जम्पा ने 21 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। मिशेल स्टार्क हालांकि 32 रन देकर थोड़े महंगे रहे लेकिन दो विकेट चटकाने में सफल रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़