T20 World Cup 2026: भारत में नहीं खेलने पर अड़ा BCB, अब ICC की Dispute कमेटी में पहुंचा मामला

By अंकित सिंह | Jan 23, 2026

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की स्वतंत्र विवाद समाधान समिति (डीआरसी) से आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के लिए बांग्लादेश के मैचों को भारत से बाहर स्थानांतरित करने के लिए याचिका दायर की। एएनआई ने द डेली स्टार के अनुसार ये खबर दी। जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी विवाद समाधान समिति एक स्वतंत्र मध्यस्थता निकाय है जो आईसीसी, उसके सदस्य बोर्डों, खिलाड़ियों और अधिकारियों से जुड़े विवादों का निपटारा करती है।

 

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup: भारत न आने पर भड़के Azharuddin, बोले- 'यह Bangladesh का नुकसान है'


यह घटनाक्रम बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) द्वारा अपने खिलाड़ियों की "सुरक्षा संबंधी चिंताओं" का हवाला देते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से मैचों को भारत से बाहर श्रीलंका में स्थानांतरित करने के अनुरोध के बाद सामने आया है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के मद्देनजर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 2026 सीजन से पहले बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर को टीम से बाहर करने का निर्देश देने के बाद बीसीबी ने यह अनुरोध किया था।


इसके बाद, आईसीसी ने बुधवार को आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए भारत से बाहर मैच आयोजित करने के बीसीबी के अनुरोध को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए खारिज कर दिया। यह कॉन्फ्रेंस आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी। इसके बाद, गुरुवार को बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने पुष्टि की कि आईसीसी द्वारा अनुरोध खारिज किए जाने के बावजूद, बीसीबी भारत में आईसीसी पुरुष विश्व कप के मैच न खेलने के अपने फैसले पर अडिग है।

 

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: बांग्लादेश के हटने पर स्कॉटलैंड को मिल सकता है मौका


मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार, बांग्लादेश को 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दो बार के चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 विश्व कप 2026 के अपने अभियान की शुरुआत करनी है। लिट्टन दास की अगुवाई वाली बांग्लादेश टीम 9 फरवरी को इसी मैदान पर इटली से भिड़ेगी, जिसके बाद वे कोलकाता में इंग्लैंड का सामना करेंगे। इंग्लैंड से भिड़ने के बाद बांग्लादेश मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नेपाल के खिलाफ खेलेगा। हाल ही में, एएनआई से बात करते हुए, पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि भारत की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बांग्लादेश की शिकायतें अनुचित हैं, क्योंकि न्यूजीलैंड इस समय भारत में खेल रहा है और दक्षिण अफ्रीका भी हाल ही में यहां खेला था।

प्रमुख खबरें

गाजा बोर्ड ऑफ पीस की वैश्विक कशमकश

आखिर पहले की सरकारों ने नेताजी के पराक्रम को क्यों छिपाया? क्यों मोदी सारा सच सामने लाये?

वैश्विक स्तर पर युद्ध के बदलते स्वरूप

Kathua Encounter: सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, पाकिस्तानी आतंकी उस्मान M4 राइफल के साथ ढेर