T20 World Cup 2026 पर संकट: बांग्लादेश विवाद में पाकिस्तान की भागीदारी पर सवाल

By Ankit Jaiswal | Jan 19, 2026

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले माहौल लगातार गर्म होता जा रहा है और अब इसमें एक नया मोड़ सामने आया है। बता दें कि फरवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्तान ने भी अपनी भागीदारी की समीक्षा करने के संकेत दिए हैं, अगर बांग्लादेश क्रिकेट टीम से जुड़ी चिंताओं का समाधान नहीं होता है।


मौजूद जानकारी के अनुसार, यह फैसला तब सामने आया जब बांग्लादेश सरकार ने पाकिस्तान से संपर्क कर सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर समर्थन मांगा है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पाकिस्तान ने इस पूरे घटनाक्रम पर गंभीरता से विचार किया है और साफ तौर पर कहा है कि किसी भी देश पर मेजबानी या खेलने को लेकर दबाव नहीं डाला जाना चाहिए हैं।


गौरतलब है कि बांग्लादेश से जुड़ा विवाद उस समय शुरू हुआ जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2026 की टीम से मुस्तफिजुर रहमान को बाहर करने का निर्देश दिया, हालांकि इसके पीछे कोई आधिकारिक कारण सार्वजनिक नहीं किया गया है। इसके बाद बांग्लादेश सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए अपने देश में आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC को पत्र लिखकर यह स्पष्ट किया कि उनकी टीम सुरक्षा कारणों से भारत में टी20 वर्ल्ड कप के मैच खेलने को तैयार नहीं है।


बताया जा रहा है कि बांग्लादेश का यह रुख अब तक नहीं बदला है। इसी बीच पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पूरा समर्थन देने का भरोसा जताया है और यह भी कहा है कि वह किसी भी तरह की धमकी या दबाव के खिलाफ है।


गौरतलब है कि पाकिस्तान ने इस महीने की शुरुआत में  ICC को बताया  था कि वह बांग्लादेश के सभी टी20 वर्ल्ड कप मुकाबलों की मेजबानी के लिए तैयार है। PCB से जुड़े सूत्रों के अनुसार, यह प्रस्ताव तब आया जब बांग्लादेश ने अपने मैच मुंबई और कोलकाता से हटाकर श्रीलंका में कराने का अनुरोध किया था।


पाकिस्तान ने अपने हालिया आयोजनों का हवाला देते हुए दावा किया है कि उसके मैदान पूरी तरह तैयार हैं। इसमें पिछले साल सफलतापूर्वक आयोजित की गई चैंपियंस ट्रॉफी और ICC महिला क्वालिफायर टूर्नामेंट का जिक्र किया गया है।


इसी बीच बांग्लादेश ने आयरलैंड के साथ ग्रुप अदला-बदली का सुझाव भी दिया है, क्योंकि आयरलैंड के सभी शुरुआती मुकाबले श्रीलंका में तय हैं। हालांकि, गौरतलब है कि क्रिकेट आयरलैंड को ICC की ओर से भरोसा दिया गया है कि उनके ग्रुप स्टेज के मैचों में कोई बदलाव नहीं होगा।

प्रमुख खबरें

AFCON 2025 फाइनल विवाद: मोरक्को कोच रेग्रागुई ने हालात को बताया शर्मनाक

Rohit Sharma की वनडे फॉर्म पर सवाल, भूख और भविष्य को लेकर फिर शुरू हुई बहस

भारत में न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक वनडे सीरीज जीत, रवींद्र जडेजा के भविष्य पर गहराते सवाल

भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज हार पर बवाल, सुनील गावस्कर ने उठाए फील्डिंग और रणनीति पर सवाल