चुनावी हार के बाद ताइवान की राष्ट्रपति ने पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफा दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2022

ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने स्थानीय चुनाव में हार के बाद शनिवार शाम को सत्तारूढ़ दल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया। साई ने चुनावी हार के बाद परंपरा का निर्वहन करते हुए एक संक्षिप्त संबोधन के बाद पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया।इस दौरान उन्होंने समर्थकों का आभार भी जताया। साई ने कहा कि वह हार की जिम्मेदारी लेती हैं क्योंकि उन्होंने शनिवार को हुए चुनाव के लिए खुद ही उम्मीदवारों का चयन किया था। ताइवान में मतदाताओं ने शनिवार को हुए चुनाव में कई अहम पदों के लिए विपक्षी दल नेशनलिस्ट पार्टी को चुना, जिसमें चीन से खतरों से जुड़ी चिंताओं के बजाय स्थानीय मुद्दे हावी रहे।

राजधानी ताइपे में मेयर पद के लिए नेशनलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार चियांग वान-ऐन ने जीत दर्ज की। विपक्षी दल के अन्य उम्मीदवारों ने ताओयुआन, ताइचुंग और न्यू ताइपे शहर के मेयर पदों पर कब्जा जमाया। ताइवान में सभी 13 क्षेत्रों (काउंटी) और नौ शहरों में मेयर, नगर परिषद के सदस्यों तथा अन्य स्थानीय नेताओं के चुनाव के लिए मतदान हुआ। इस मतदान के जरिये यह रायशुमारी भी कराई जा रही है कि मतदाताओं की न्यूनतम उम्र को क्या 20 वर्ष से घटाकर 18 किया जाए। मतदान स्थानीय समयानुसार शनिवार को सुबह आठ बजे शुरू हुआ था।

प्रमुख खबरें

ऐसी कोई भी हरकत...पुतिन के घर पर 91 ड्रोन बरसाया, मोदी को भयंकर गुस्सा आया

Dhurandhar ने बॉलीवुड पर साउथ सिनेमा के हमले को नाकाम किया, दूसरा पार्ट डरा देगा, Ram Gopal Varma का दावा

Dushyant Kumar Death Anniversary: हिंदुस्तानी गजल से मशहूर हुए दुष्यंत कुमार

कंडोम बनाने वाली कंपनी ने सऊदी अरब को लेकर किया ऐसा ऐलान, गल्फ बाजार में घमासान मचना तय!