तोक्यो ओलंपिक: शॉटपुट क्वालीफिकेशन में तजिंदरपाल 13वें स्थान पर, फाइनल से चूके

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 03, 2021

तोक्यो। एशियाई रिकॉर्डधारी शॉटपुट (गोला फेंक) खिलाड़ी तेजिंदर पाल सिंह तूर ओलंपिक क्वालीफिकेशन में ग्रुप ए में 13वें स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाने से चूक गए। तूर ने जून में इंडियन ग्रां प्री में 21 . 49 मीटर के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन के साथ ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया था। वह ओलंपिक में पहले प्रयास में ही वैध थ्रो फेंक सके जो 19 . 99 मीटर का था।

इसे भी पढ़ें: बचपन में गरीबी का सामना करने से लेकर ओलंपिक का सपना पूरा करने तक; रानी रामपाल का सफर!

वह 16 प्रतियोगियों में 13वें स्थान पर रहे। कंधे पर पट्टी बांधकर खेलने वाले तूर के दो प्रयास अवैध रहे। तूर दूसरे क्वालीफिकेशन (ग्रुप बी) से पहले ही बाहर हो गए। दोनों क्वालीफाइंग दौर में 21 . 20 मीटर पार करने वाले या कम से कम 12 प्रतियोगी फाइनल में पहुंचेंगे।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana