Mint Plant Care tips: समर सीजन में इस तरह से रखें पुदीने के पौधे का ख्याल, गर्मियों चाटनी खाकर आएगा मजा

By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 25, 2025

पुदीना ताजगी से भरपूर एक जड़ी-बूटी है जो गर्म मौसम में तेजी से उगती है। पुदीना किसी भी बगीचे के लिए गर्मियों के मौसम में एक बढ़िया पौधा है। हालांकि, अत्यधिक गर्मी और तेज धूप कभी-कभी पौधे को तनाव दे सकती है यानी का आपका पौधा मुरझा, सूखना या अत्यधिक फैल सकता है। गर्मियों के दौरान अपने पुदीने को रसीला, सुगंधित और स्वस्थ रखने के लिए उचित देखभाल करना आवश्यक है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि पुदीने को पानी देने का शेड्यूल, धूप की आवश्यकता, मिट्टी का रखरखाव और कीट नियंत्रण को शामिल करने बाद अपने पौधे का ध्यान कैसे रखें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आपका पुदीना का पौधा पूरे मौसम में फलता-फूलता रहे।


सही मिट्टी का चयन 


आपको बता दें कि, पुदीने का पौधा अच्छी जल निकासी वाली और पोषक तत्व से भरपूर मिट्टी में अच्छे से उगता है। आप अपने गमले में मिट्टी के साथ खाद और बालू का मिश्रण कर सकते हैं, जिससे मिट्टी नरम और उपजाऊ बनीं रहे।


सहीं से पौध को पानी दें


गर्मियों में पौधे को पानी देना सबसे जरुरी होता है। पुदीने पौधे में दिन में कम से कम दो बार पानी डालें। जिससे मिट्टी हमेशा नम बनी रहे। इस बात का भी ध्यान रखे कि पानी ज्यादा न भर जाए, क्योंकि इससे जड़े सड़ जाती है।


सीधी धूप से बचाएं


ध्यान रखें कि गर्मियों में पुदीने के पौधे को सीधी धूप न दिखाएं। तेज धूप पड़ रही है, तो पौधे को छाया में रख दें या फिर हल्का कपड़ा ढक दें, जिससे पत्तियां मुरझाने नहीं।


कटाई करना भी जरुरी


पुदीना का पौधा घना और स्वस्थ बनाएं रखने के लिए समय-समय पर इसकी कटाई करें। जब पत्तियां अत्यधिक बढ़ जाएं, तो इसको छांट दें। जिससे नई पत्तियां उगने लगें।

 

जैविक खाद का ही प्रयोग करें


पुदीने के पौधे में जैविक खाद जैसे गोबर की खाद, वर्मी कम्पोस्ट या पत्तियों की खाद बनाकर डाल सकते हैं। इससे पौधा भी स्वस्थ और हरा-भरा रहेगा।


कीड़ों से बचाएं


 गर्मियों में पुदीने के पौधे में कीटों का खतरा बढ़ जाता है। पुदीने के पौधे के लिए आप नीम का तेल या हल्का साबुन मिश्रित पानी छिड़क सकती है, जिससे पत्तियों सेफ रहें और पौधा भी स्वस्थ रहे।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई