Ayodhya Tour Package: गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को कराएं रामलला के दर्शन, मई से शुरू हो रहा IRCTC का टूर पैकेज

By अनन्या मिश्रा | May 02, 2025

गर्मियों की छुट्टियों में अक्सर लोग अपनी फैमिल के साथ घूमने जाते हैं। ऐसे में इस बार आप गर्मियों में अयोध्या श्रीराम के दर्शन के लिए जा सकते हैं। यह न सिर्फ धार्मिक यात्रा ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए संस्कार और ज्ञान के लिहाज से भी अच्छी है। अगर आप बचपन से ही बच्चों के साथ मंदिर में दर्शन के लिए जाते हैं, तो बच्चे भी धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों से जुड़े रहेंगे। मंदिर जाने से मन शांत होता है और उनमें अच्छे संस्कार भी आते हैं।


हालांकि अगर आपको बच्चों के साथ यात्रा करने में परेशानी महसूस होती है, तो आप टूर पैकेज से घूमने जा सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको भारतीय रेलवे द्वारा शुरू किए गए एक टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं। इस टूर पैकेज में आपको कम बजट में घूमने का मौका मिलेगा।


अयोध्या टूर पैकेज

इस टूर पैकेज में आपको लखनऊ और अयोध्या घुमाया जाएगा।

इस टूर पैकेज की शुरूआत 09 मई से हो रही है। हर शुक्रवार को यात्रा के लिए पैकेज बुक कर पाएंगे।

बता दें कि इस टूर पैकेज का नाम RAM LALA DARSHAN WITH LUCKNOW EX-CHANDIGARH है।

इस टूर पैकेज की शुरूआत चंडीगढ़ से हो रही है।

यह टूर पैकेज 3 रात और 4 दिन का है।

इस दौरान ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।

चंडीगढ़ से ट्रेन रात 9 बजे चलेगी।


पैकेज फीस

इस ट्रिप में एसी और स्लीपर कोच के लिए अलग-अलग पैकेज है।

स्लीपर कोच में प्रति व्यक्ति का किराया 15,305 रुपए है।

थर्ड एसी कोच में सफर करने पर प्रति व्यक्ति 17,895 रुपए देने होंगे।

वहीं 2 लोगों के साथ यात्रा करने से पर स्लीपर कोच में प्रति व्यक्ति को 8,645 रुपए देने होंगे।

एसी कोच में 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति को 11,235 रुपए किराया देना होगा।

बच्चों के लिए स्लीपर कोच का किराया 4945 रुपये और एसी कोच में 7535 रुपये है

आप भारतीय रेल की ऑफिशियल वेबसाइट से टिकट बुक कर सकती हैं।


सुविधाएं

इस पैकेज में आने-जाने का खर्च शामिल है।

इस पैकेज फीस में होटल में रहने का खर्च भी शामिल है।

आपको घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगा।

होटल में नाश्ता और रात का खाना भी शामिल है। लेकिन दोपहर के खाने के अलग पैसे देने होंगे।

इस दौरान आपको दर्शनीय स्थलों पर घूमने का मौका मिलेगा।

IRCTC के इस पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं को पढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री