Fashion Guide: टीशर्ट पहनने के दौरान इस बातों का रखना चाहिए खास ख्याल, मिलेगा हीरो वाला लुक

By अनन्या मिश्रा | May 10, 2024

जिस तरह से लड़कियां अपने आउटफिट से लेकर ज्वेलरी तक का खास ख्याल रखती हैं, उसी तरह लड़के भी अपने स्टाइल का ध्यान रखते हैं। ऑफिस से लेकर घूमने जाने तक के लिए लड़के स्टाइलिश कपड़े पहनना पसंद करते हैं। तो वहीं कई बार लड़के बॉलीवुड सेलिब्रिटी से भी स्टाइलिंग टिप्स लेते हैं। लेकिन कई बार टिप्स लेने के बाद भी वह इन कपड़ों को सही से कैरी नहीं कर पाते हैं।


ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको टी-शर्ट में परफेक्ट लुक पाने के कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं। हालाँकि आज के समय टीशर्ट पहनना काफी आसान होता है। लेकिन इसको पहनने के दौरान कुछ बातों का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। अगर आप टीशर्ट पहनने के दौरान इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपका लुक किसी हीरो से कम नहीं लगेगा।

इसे भी पढ़ें: Fashion Tips: डे डेट पर जाने के लिए टीवी एक्ट्रेस से लें आउटफिट्स की इंस्पिरेशन, दिखेंगी बेहद स्टाइलिश


परफेक्ट हो फिटिंग

यदि आप पोलो टीशर्ट पहन रहे हैं, तो इसकी फिटिंग का खास ख्याल रखना चाहिए। क्योंकि अगर यह टीशर्ट ज्यादा ढीली होगी, तो देखने में काफी अजीब लगेगी। वहीं जरूरत से ज्यादा टाइट टीशर्ट आपके लुक को बिगाड़ सकती है।

 

सही से सेट करें कॉलर 

एक दौर था जब अधिकतर लड़के टीशर्ट के कॉलर को खड़ा रखने थे। लेकिन यह समय अब बदल गया है। बता दें कि आज के समय में टीशर्ट का कॉलर सही से सेट किया हुआ अच्छा लगता है।


बंद रखें बटन

टीशर्ट में परफेक्ट लुक पाने के लिए टीशर्ट का सबसे ऊपर वाला बटन खोलकर रखें। क्योंकि अगर आप टीशर्ट के सारे बटन खोल लेंगे, तो यह देखने में काफी अजीब लगेगा। खासतौर पर अगर आप टीशर्ट में ऑफिस जा रहे हैं, तो बटन का खास ध्यान रखना चाहिए।


टक इन करें या नहीं

अगर आपका पेट निकला है, तो टीशर्ट को टकइन नहीं करना चाहिए। टकइन करने से आपका पेट और भी अजीब लगेगा। लेकिन अगरआप एकदम फिट हैं, तो आप अपनी पसंद के हिसाब से टीशर्ट को टकइन कर सकते हैं।


पॉकेट वाली टीशर्ट 

अधिकतर टीशर्ट पर आगे की तरफ एक साइड में पॉकेट होती है। यह देखने में तो अच्छी लगती है, लेकिन इसको कैरी करने पर आपका लुक खराब हो सकता है। ऐसे में प्रयास करें कि जो भी टीशर्ट आ पहनें, उसमें आगे साइड में जेब न हो।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान