लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए सोमेन मित्रा ने इस्तीफा सौंपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 09, 2019

कोलकाता। कांग्रेस की पश्चिम बंगाल की इकाई के अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा सौंपा है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में पार्टी के प्रभारी गौरव गोगोई ने मित्रा का इस्तीफा स्वीकार करने से इनकार कर दिया है और उनसे पद पर बने रहने का आग्रह किया है। कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीट में से दो पर जीत हासिल की थी जबकि 2014 में उसे चार सीट पर जीत मिली थी। 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक के सियासी घटनाक्रम पर लोकसभा में हंगामा, राहुल गांधी ने भी लगाए नारे

पिछले हफ्ते राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष के पद से औपचारिक रूप से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के लिए वह जिम्मेदार हैं और कहा कि पार्टी के भविष्य के लिए जवाबदेही लेना जरूरी है।