अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले में पांच लोगों की मौत: पुलिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2018

काबुल। अफगान खुफिया विभाग के कर्मचारियों के काफिले को निशाना बनाकर किये गये एक आत्मघाती हमले में कम से कम पांच लोग मारे गये हैं जबकि छह लोग घायल हो गये हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। नेशनल डायरेक्टरेट ऑफ सिक्योरिटी (एनडीएस) पर हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। पुलिस प्रवक्ता हशमत स्टानिकजई ने बताया कि यह घटना सुबह पांच बजे (स्थानीय समयानुसार) की है।

उन्होंने बताया कि मारे गये ज्यादातर लोग एनडीएस के अधिकारी थे। आत्मघाती हमले में एनडीएस के चार सदस्य और एक असैन्य नागरिक की मौत हुई है जबकि एनडीएस के पांच और एक असैन्य नागरिक घायल हुये हैं। स्टानिकजई ने बताया कि इसकी आशंका सबसे ज्यादा है कि हमलावर विस्फोटक से लदा वाहन चला रहा था। गौरतलब है कि हमले से महज दो दिन पहले काबुल के एक आवासीय इलाके में पांच रॉकेट दागे गये थे। हमले में कम से कम तीन लोग घायल हुये थे। इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली थी।

प्रमुख खबरें

Breaking News: दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारियों को उपराज्यपाल ने हटाया

Devendra Fadnavis ने एमवीए शासन के ‘घोटालों’ की सूची उजागर करने का वादा किया

Biden Administration कर रहा है अमेरिकी नागरिकों के फलस्तीन में रहने वाले परिजनों की मदद पर विचार

स्कूलों में बम होने की धमकी वाले झूठे संदेशों पर विश्वास न करें: Delhi Police