अफगानिस्तान में अमेरिकी दूत के लौटते ही तालिबान के हमलों में आई तेजी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 12, 2018

गजनी (अफगानिस्तान)। अफगानिस्तान में अमेरिकी दूत जलमय खलीलजाद के लौटते ही तालिबान ने अल्पसंख्यक हाजरा समुदाय बहुल एक जिले में रविवार को हमला तेज कर दिया। दक्षिणपूर्वी प्रांत गजनी के जगहोरी जिले में एक झड़प में आतंकवादियों ने 15 नागरिकों और अफगानिस्तान के विशेष बल के 10 सदस्यों की हत्या कर दी। प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता अहमद खान सिरात ने यह जानकारी दी। सिरात ने बताया कि विशेष बल के अन्य छह सदस्य और आठ नागरिक घायल भी हुए हैं।

वहीं, तालिबान प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने एक व्हाट्सऐप संदेश में कहा कि 22 अफगान कमांडो मारे गए हैं और काफी संख्या में घायल भी हुए हैं। जिले में बुधवार से ही झड़पें जारी हैं। काबुल ने गुरूवार को इलाके में विशेष बल तैनात किए थे। ज्यादातर हाजरा शिया संप्रदाय से हैं जबकि तालिबान सुन्नी और पश्तून हैं। खलीलजाद के अफगानिस्तान लौटने के साथ हिंसा में तेजी आई है। वह यु्द्धग्रस्त देश में शांति लाने के लिए क्षेत्रीय कोशिशों के साथ समन्वय करना चाहते हैं। उन्होंने शनिवार को राष्ट्रपति अशरफ गनी से मुलाकात की।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America