पंजशीर में तालिबान का खूनी खेल जारी, 20 नागरिकों की बर्बरता से की गई हत्या, संचार व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त

By अंकित सिंह | Sep 15, 2021

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां लगातार अफरा-तफरी का माहौल है। इन सब के बीच अब भी अफगानिस्तान के प्रांत पंजशीर में तालिबान का पूरी तरह से कब्जा नहीं हो सका है। यही कारण है कि पंजशीर घाटी को पूरी तरह से अपने कब्जे में लेने के लिए तालिबान वहां खूनी खेल खेल रहा है। पंजशीर में नॉर्दन एलायंस के लड़ाके तालिबान पर लगातार हमले कर रहे हैं। इन सबके बीच खबर यह है कि पंजशीर में तालिबान ने 20 नागरिकों की बर्बरता से हत्या कर दी। विभिन्न रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि इन 20 लोगों में ऐसे लोग शामिल है जिनका इस लड़ाई से कोई लेना-देना ही नहीं है। एक अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ वेबसाइट के मुताबिक पंजशीर में तालिबान ने पूरी तरह से संचार व्यवस्था को भी ध्वस्त कर दिया है। 

 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अफगानिस्तान के साथ निरंतर जुड़ाव का आह्वान किया


भले ही आम लोग तालिबान के डर से गिर गिरा रहे हैं लेकिन क्रूरता इस कदर हावी है कि तालिबान के लड़ाके आम लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। अगर किसी ने तालिबान के बात को अनसुना किया तो उसे सीधे गोली से उड़ा दिया जा रहा है। पंजशीर की हालत बेहद ही खराब है। वहां खाद्य सामग्री की किल्लत तो हो ही रही है साथ ही साथ दवाइयों की भी भयंकर कमी है। बिजली व्यवस्था ठप है। सड़कों पर लंबी लाइनें हैं। बाजार पूरी तरह वीरान है। दूसरी ओर तालिबान सरकार के सूचना एवं संस्कृति मंत्री जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि वहां कोई भी अपराध नहीं किया जा रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति भवन के अंदर आपस में ही लड़ने लगे तालिबानी, फैला दी मुल्ला बरादर के निधन की झूठी खबर



उप राष्ट्रपति के भाई की तालिबान ने गोली मारकर हत्या की थी

कुछ दिन पहले तालिबान ने अफगानिस्तान के पूर्व उप राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह के भाई और उनके चालक की उत्तर पंजशीर प्रांत में गोली मारकर हत्या कर दी थी। सालेह के भतीजे ने यह जानकारी दी। सालेह के भतीजे शुरेश सालेह ने कहा कि उसके चाचा रोहुल्ला अजीजी बृहस्पतिवार को कार से कहीं जा रहे थे, तभी तालिबान लड़ाकों ने उन्हें एक जांच चौकी पर रोक लिया। उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक हमारे पास यही जानकारी है कि तालिबान ने उन्हें और उनके चालक को जांच चौकी पर गोली मार दी।’’ तालिबान के प्रवक्ता ने इस संबंध में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। शुरेश सालेह ने कहा कि यह साफ नहीं है कि उसके तालिबान विरोधी चाचा घटना के समय कहां जा रहे थे। उन्होंने कहा कि इलाके में फोन काम नहीं कर रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: तालिबान में महिलाओं के बने दो गुट! पहला कर रहा 'हिजाब' का समर्थन, दूसरे के लिए आजादी बड़ी


सभी रास्तों को किया बंद

अफगानिस्तान के पंजशीर में खूनी संग्राम अभी भी जारी है। अहमद मसूद के नेतृत्व वाली नॉर्दन एलायंस तालिबान के लड़ाकों के साथ युद्ध लड़ रही है। इसी बीच तालिबान ने पंजशीर पर अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए एक नई चाल अपनाई है।  प्राप्त जानकारी के मुताबिक तालिबान पंजशीर घाटी में राशन, दवाओं समेत अन्य जरूरी सामानों को संकट पैदा करना चाहता है। इसके लिए तालिबान ने योजना बना ली है। दरअसल, तालिबान ने पंजशीर के तमाम रास्तों को बंद कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबान ने पंजशीर के सभी रास्तों को बंद कर दिया है। जिसकी वजह से आने वाले समय में राशन समेत जरूरी सामान का संकट उत्पन्न हो सकता है।

 

 

प्रमुख खबरें

EPF का New Rule: 25,000 रुपये तक की Salary पर PF अनिवार्य! करोड़ों लोगों पर होगा सीधा असर।

PAK vs AUS T20I Series: World Cup से पहले समीकरण साधने की जंग, Lahore में होगा असली इम्तिहान।

Benfica vs Real Madrid: गोलकीपर के गोल ने पलटी बाज़ी, मैड्रिड प्लेऑफ में

Kylian Mbappe ने चैंपियंस लीग में तोड़ा Ronaldo का रिकॉर्ड, हार में भी चमके