तालिबान ने लश्करगाह पर कब्जा किया, देश के दो तिहाई से अधिक हिस्से अब उग्रवादियों के हाथों

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 13, 2021

काबुल। अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने बताया कि तालिबान ने दक्षिण हेलमंड प्रांत की राजधानी लश्करगाह पर कब्जा कर लिया है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका और सहयोगी बलों ने अफगानिस्तान में करीब दो दशक तक चले युद्ध में सबसे रक्तरंजित लड़ाईयां हेलमंड में लड़ीं। उग्रवादियों ने शुक्रवार तक देश की 12 से अधिक प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा कर लिया और अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बीच वह देश के दो तिहाई से अधिक हिस्से पर काबिज हो चुका है।

 तालिबान ने एक और दक्षिणी प्रांतीय राजधानी पर कब्जा किया

अफगानिस्तान के दक्षिणी उरुजगान प्रांत के दो सांसदों का कहना है कि स्थानीय अधिकारियों ने प्रांतीय राजधानी को तेजी से आगे बढ़ रहे तालिबान के हवाले कर दिया है। बिस्मिल्लाह जान मोहम्मद और कुदरतुल्ला रहीमी ने शुक्रवार को आत्मसमर्पण की पुष्टि की। मोहम्मद का कहना है कि गर्वनर काबुल जाने के लिए हवाई अड्डे की ओर निकल गये है। तालिबान ने 12 से अधिक प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा कर लिया है और अमेरिका द्वारा अपने शेष सुरक्षा बलों को वापस बुलाने के कुछ ही हफ्ते पहले देश के दो-तिहाई से अधिक भाग पर उसका कब्जा हो चुका है। 

प्रमुख खबरें

हवन होने के बाद बची हुई राख का क्या करें? करें ये उपाय चमक उठेगी किस्मत

RSS chief Bhagwat ने उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन से मुलाकात की

ED ने 300 करोड़ रुपये के Ponzi scheme fraud मामले में दंपति को गिरफ्तार किया

Dungarpur Police ने लोगों से धोखाधड़ी करने के दो आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया