मास्को में रूसी अधिकारियों के साथ तालिबान की बैठक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2019

मास्को। अमेरिका और तालिबान के बीच वार्ता बंद हो जाने के बाद तालिबान के एक प्रतिनिधि मंडल ने रूस के अधिकारियों के साथ मास्को में वार्ता की। रूस के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय के एक प्रवक्ता को समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्टी ने यह कहते हुए उद्धृत किया कि रूसी राष्ट्रपति के अफगानिस्तान के विशेष प्रतिनिधि जमीर काबुलोव ने मास्को में तालिबान प्रतिनिधि मंडल से बातचीत की। हालांकि वार्ता की तारीख नहीं बताई गई है।

इसे भी पढ़ें: मारा गया ओसामा बिन लादेन का पुत्र हमजा, ट्रंप ने की पुष्टी

प्रवक्ता ने कहा कि रूसी पक्ष ने अमेरिका और तालिबान के बीच दोबारा बातचीत शुरू करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि इस पर तालिबान ने वाशिंगटन के साथ बातचीत आगे बढ़ाने की इच्छा की पुष्टि की। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि उन्होंने तालिबान और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के साथ होने वाली गोपनीय बैठक रद्द कर दी है। अफगानिस्तान में अब भी 13,000 अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं और ट्रंप अफगानिस्तान में अमेरिका का सबसे लंबा संघर्ष खत्म करने की इच्छा लगातार जता चुके हैं।

 

प्रमुख खबरें

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े