अमेरिका के साथ UAE में एक और बैठक करेगा तालिबान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 17, 2018

इस्लामाबाद। तालिबान ने अमेरिका के साथ “एक और” बैठक करने की बात कही है जो इस बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगी और इसमें सऊदी अरब, पाकिस्तान तथा संयुक्त अरब अमीरात के प्रतिनिधि शामिल होंगे। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने विस्तृत ब्यौरा न देते हुए एक संक्षिप्त बयान में कहा कि यह बैठक सोमवार को होगी। 

 

यह भी पढ़ें- जापान के रेस्तरां में हुए भीषण धमाके में 42 लोग घायल

विदेश मंत्रालय ने पहले ऐसी बैठकें होने से न तो इनकार किया है और न ही उनकी पुष्टि की लेकिन अमेरिकी विशेष शांति दूत जालमे खलीलजाद ने इससे पहले कहा था कि उन्होंने 17 साल चले इस संघर्ष में शामिल सभी अफगानों से मुलाकात की। सितंबर में खलीलजाद की नियुक्ति इसी लक्ष्य से की गई थी कि इससे शांति वार्ता को तेजी मिलेगी और अब इसने जोर पकड़ लिया है। 

यह भी पढ़ें- बुडापेस्ट में हजारों लोगों ने ‘दासता कानून’ के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

 

पाकिस्तान ने इससे पहले कहा था कि वह बातचीत के ताजा चरण की योजना बनाने में मदद करेगा। इन वार्ताओं का मकसद काफी लंबे अरसे से जारी इस संघर्ष में अमेरिका की प्रतिभागिता को खत्म करना है जिसके चलते उसे लगभग एक ट्रिलियन डॉलर कीमत चुकानी पड़ी है।

प्रमुख खबरें

बुमराह को कब, कैसे खिलाना है, इसके लिए अक्ल चाहिए: रवि शास्त्री ने किस पर साधा सीधा निशाना

भारत के दुश्मनों पर UK का बड़ा एक्शन, बब्बर खालसा को फंडिंग पहुंचानेसिख व्यापारी और समूह पर लगाया बैन

रोमांचक टेस्ट ड्रॉ: ग्रीव्स का मैचसेवर दोहरा शतक, वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के जबड़े से छीना मैच

PM पर विवादित बोल, नेहा सिंह राठौर को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत