नौकरशाह नहीं सुन रहे सांसदों की बात, लोकसभा में उठा मुद्दा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2016

लोकसभा में आज सांसदों ने अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि पहले एक सांसद की शिकायत पर कमिश्नर तक का तबादला हो जाता था लेकिन आज सांसद के कहने पर क्लर्क तक का कुछ नहीं बिगड़ता और नौकरशाह तो उनकी बात तक नहीं सुनते। सदन में शून्यकाल में भाजपा के उदित राज ने यह मामला उठाते हुए कहा कि वह इस वर्ष जनवरी से लेकर अब तक विभिन्न विभागों को 1940 पत्र लिख चुके हैं जो विभिन्न शिकायतों को लेकर हैं लेकिन आज तक अधिकतर का कोई उत्तर नहीं आया है।

 

उदित राज ने कहा, ''हम लोग पावरलेस महसूस कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि नौकरशाहों के ऐसे रवैये से सांसदों की स्थिति खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि जब वह सांसद नहीं थे तो उनके लिखे पत्रों का नौकरशाह फिर भी जवाब दे दिया करते थे और सकारात्मक उत्तर मिलता था लेकिन बतौर सांसद पत्र लिखने पर उन्हें टालने वाले जवाब मिलते हैं। लगभग सभी दलों के सदस्यों ने उदित राज की बात से सहमति जतायी। उदित राज ने कहा कि जब वह सांसद बनने से पूर्व नौकरशाह थे तो किसी सांसद की फर्जी शिकायत पर उनका तबादला हो गया था लेकिन आज एक क्लर्क तक का कुछ नहीं बिगड़ता।

 

उन्होंने कहा कि सांसदों की शिकायतों के निपटान और पत्रों का जवाब देने के लिए कोई व्यवस्था होनी चाहिए। और मंत्रियों को खुद सांसदों के पत्रों को देखना चाहिए। बीजद के भृतुहरि महताब ने हालांकि कहा कि इसके लिए एक प्रोटोकाल कमेटी है जहां शिकायत की जा सकती है और उदित राज जी को उसके बारे में पता है। वह पहले भी शिकायत कर चुके हैं।

प्रमुख खबरें

CBI ने साइबर अपराध गिरोह मामले में चीन के चार नागरिकों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

NIA Officer की हत्या के मामले में अदालत का खंडित फैसला

भारत की भावी युद्ध शक्ति ‘JAI’ पर आधारित होगी : General Chauhan

Malappuram में जीत के जश्न के दौरान पटाखे में विस्फोट से यूडीएफ कार्यकर्ता की मौत