प्रिय नरेंद्र वाले मैक्रों से होगी मुलाकात, हाई-टेक साझेदारी और परमाणु समझौते पर बात, PM का फ्रांस दौरा क्यों रहने वाला है खास

By अभिनय आकाश | Jan 22, 2025

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 11 फरवरी तक फ्रांस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह पीएम का द्विपक्षीय आधिकारिक दौरा तो होगा ही, साथ ही वह वहां होने वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट में भी हिस्सा लेंगे। वीते दिनों फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी इसकी जानकारी दी थी। मैक्रों ने वताया था कि फ्रांस 11-12 फरवरी तक एक एआई समिट आयोजित करेगा। इस समिट से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एक अंतर्राष्ट्रीय चर्चा भी होगी। मैक्रों ने ये भी कहा था कि इस सम्मेलन के जरिए फ्रांस को अमेरिका, चीन और खाड़ी देशों से संवाद करने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: फरवरी में होगा पीएम मोदी का इंटरनेशनल पॉडकास्ट, जानिए किससे करेंगे बात

बता दें कि पीएम मोदी के मैक्रों के साथ पिछली मुलाकात 18 नवंबर को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में जी20 समिट के दौरान हुई थी। इससे पहले वह जनवरी में वतौर गणतंत्र दिवस के चीफ गेस्ट और उसके वाद जुन में इटली में G7 समिट के दौरान दोनों नेताओं के वीच मुलाकात हुई थी। इससे पहले एआई समिट 2024 में साउथ कोरिया में हुआ था। 

इसे भी पढ़ें: 'Beti Bachao, Beti Padhao' को हुए 10 साल,

डिफेंस डील होगी: फ्रांस सरकार ने कहा है कि ग्लोवल एआई सेक्टर के जरिए इस तरह के फैसले लिए जाएंगे जिससे कि सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण के क्षेत्र में सार्वजनिक महत्व की दिशा में आगे बढ़ा जा सकते। माना जा रहा है कि इस दौरान भारत और फ्रांस के वीच दो वड़ी डिफेंस डील पर मुहर लग सकती है।

प्रमुख खबरें

बड़ी कंपनी के सामने केंद्र सरकार कैसे हो जाती है लाचार

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने नाथन लियोन, ग्लेन मैकग्राथ को छोड़ा पीछे

Vanakkam Poorvottar: सीमा पर सख़्ती, राज्य में तरक्की, Himanta Biswa Sarma का असम विकास मॉडल बना मिसाल

Sansad Diary: शिवराज ने कांग्रेस को खूब सुनाया, भरे सदन में प्रियंका ने गडकरी से की ये मांग