By रेनू तिवारी | Jul 10, 2025
अपने दमदार अभिनय और विभिन्न विधाओं में अपनी विविधता के लिए मशहूर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता धनुष एक नई फिल्म के साथ वापसी कर रहे हैं। तमिल और हिंदी सिनेमा दोनों में अपनी पहचान बनाने वाले इस प्रतिभाशाली स्टार ने आधिकारिक तौर पर अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की। ‘ईशारी के गणेश ऑफ वेल्स फिल्म इंटरनेशनल’ के सहयोग से बन रही इस फिल्म का निर्देशन क्राइम थ्रिलर ‘‘पोर थोज़िल’’ से आलोचकों की प्रशंसा बटोरने वाले विग्नेश राजा ने किया है। निर्माता कंपनी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट साझा करते हुए यह खबर दी। ‘वेल्स फिल्म इंटरनेशनल’ ने ‘टीजर पोस्टर’ के साथ धनुष को ‘टैग’ करते हुए लिखा ‘‘कभी-कभी खतरनाक होना ही जीवित रहने का एकमात्र तरीका होता है’’....डी54 - आज से ‘फ्लोर्स’ पर।
धनुष की फिल्मों में कई ‘हिट’ गाने दे चुके प्रसिद्ध गीतकार जीवी प्रकाश इस फिल्म में भी संगीत देंगे। गणेश ने अपने एक बयान में कहा ‘‘धनुष, विग्नेश राजा और जीवी प्रकाश जैसी असाधारण प्रतिभाओं के साथ काम करना मेरे लिए हमेशा खुशी की बात होती है। हम ‘वेल्स फिल्म इंटरनेशनल’ में दर्शकों तक सार्थक और मनोरंजक सिनेमा पहुंचाने की कोशिश करते हैं और यह फिल्म तो सच में खास है। इस सपने को साकार होता देख हम काफी उत्साहित है और हमारे चाहने वालों तक जल्दी अधिक बातें साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। ’’
धनुष हाल ही में रश्मिका मंदाना, नागार्जुन और जिम सर्भ के साथ कुबेरा में नज़र आए थे। निर्माताओं ने फिलहाल फिल्म के आधिकारिक नाम और उससे जुड़ी अन्य जानकारी का खुलासा नहीं किया है। धनुष निर्माता और निर्देशक आनंद एल राय की आगामी ‘रोमांस-ड्रामा’ फिल्म ‘‘तेरे इश्क में’’ में भी दिखाई देंगे। पूर्व में राय और धनुष की जोड़ी ‘‘रांझना’’ (2013) और “अतरंगी रे” (2021) जैसी फिल्मों में भी साथ काम कर चुके हैं। वह ‘‘तान्हाजी’’ के निर्देशक ओम राउत की फिल्म में ‘एयरोस्पेस’ वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का किरदार निभाएंगे।
Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood