By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2016
नयी दिल्ली। बीसीसीआई ने मौजूदा दलीप ट्राफी में भाग ले रहे तमिलनाडु के खिलाड़ियों को तमिलनाडु प्रीमियर टी20 लीग के पहले सत्र में अपनी अपनी टीमों के लिये खेलने की अनुमति दे दी है। अंतिम एकादश में नहीं चुने गए खिलाड़ियों को अपनी टीएनपीएल टीमों के लिये खेलने की अनुमति है। इसके अलावा वे जिस दिन मैच नहीं है, उस दिन वापिस भी जा सकते हैं।
तमिलनाडु क्रिकेट संघ के एक बयान में कहा गया, ''दलीप ट्राफी फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं करने वाली टीम के खिलाड़ी अपनी अपनी टीमों के लिये खेल सकते हैं।’’ बाबा अपराजित, दिनेश कार्तिक, अरुण कार्तिक, मुरूगन अश्विन, अभिनव मुकुंद और मुरली विजय दलीप ट्राफी में विभिन्न टीमों में शामिल है।