तमिल भाषा में तकनीकी शिक्षा मुहैया कराए तमिलनाडु सरकारः अमित शाह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 12, 2022

चेन्नई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को तमिलनाडु सरकार से तमिल में तकनीकी शिक्षा देने का अनुरोध करने के साथ ही इस दक्षिण भारतीय राज्य को केंद्र की तरफ से दिए गए वित्तीय समर्थन का भी उल्लेख किया। शाह ने यहां सीमेंट कंपनी द इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के हीरक जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश की अर्थव्यवस्था को वर्ष 2025 तक पांच लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। 

 

इसे भी पढ़ें: प्रवर्तन निदेशालय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक ‘‘राजनीतिक हथियार’’: जयराम रमेश


शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के विकास पर विशेष ध्यान दिया हुआ है और यहां पर रक्षा विनिर्माण को बढ़ावा देकर निवेश अवसर पैदा किए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में केंद्र ने तमिलनाडु को 1.15 लाख करोड़ रुपये का कर अंतरण भी किया है। इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार से चिकित्सा एवं अन्य तकनीकी पाठ्यक्रमों की पढ़ाई तमिल में शुरू करने का अनुरोध भी किया। 

 

इसे भी पढ़ें: दक्षिण में मोदी-शाह की फिल्मी हस्तियों से गोपनीय मुलाकात के मायने क्या हैं


उन्होंने कहा, अगर तमिलनाडु सरकार चिकित्सा एवं अन्य तकनीकी शिक्षा को तमिल में देने की पहल करती है तो इसे इस के प्रोत्साहन की दिशा में बड़ा कदम माना जाएगा। उन्होंने कहा, स्थानीय में तकनीकी शिक्षा देने की दिशा में प्रयास कुछ राज्य सरकारों ने शुरू किया है और छात्रों को भी इसके शैक्षणिक लाभ मिलने लगे हैं। उन्होंने कहा कि तमिल दुनिया की सबसे प्राचीन भाषाओं में से एक है और इसके संरक्षण एवं प्रोत्साहन का दायित्व पूरे देश का है।

प्रमुख खबरें

Delhi blast case probe:दिल्ली ब्लास्ट केस में 9वीं गिरफ्तारी, आत्मघाती हमले की कसम खाने वाला सुसाइड बॉम्बर यासिर डार अरेस्ट

Bhima Koregaon: जमानत की पाबंदियों में ढील, बॉम्बे हाई कोर्ट ने गौतम नवलखा को दिल्ली लौटने की अनुमति दी,

BMC Election 2025: एकला चलो की राह पर अजित पवार, 50 सीटों के लिए बनाया प्लान

गरीब कल्याण भाजपा का संकल्प, विपक्ष पर भड़के शिवराज, कहा- लोकतंत्र को भीड़तंत्र में बदलना ठीक नहीं