तमिलनाडु के राज्यपाल पुरोहित ने गाल थपथपाने के लिए पत्रकार से मांगी माफी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2018

चेन्नई। एक महिला पत्रकार के गाल थपथपाने के लिए आलोचनाओं के केंद्र में आए तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने माफी मांगी। 78 वर्षीय पुरोहित ने एक संवाददाता सम्मेलन से बाहर आते समय एक अंग्रेजी साप्ताहिक से जुड़ी पत्रकार लक्ष्मी सुब्रमण्यम के गाल थपथपाए थे। इस वाकये को लेकर मीडिया जगत तथा द्रमुक सहित विपक्षी दलों ने पुरोहित की खूब आलोचना की।

लक्ष्मी को लिखे पत्र में राज्यपाल ने कहा है कि उन्होंने ‘स्नेहपूर्वक’ तथा एक पत्रकार के तौर पर लक्ष्मी के काम की सराहना करते हुए उनके गाल थपथपाए थे। उन्होंने कहा कि, मैंने इस अहसास के साथ आपके गाल थपथपाए कि आप मेरी पोती की तरह हैं। मैंने स्नेहपूर्वक तथा एक पत्रकार के तौर पर आपके काम की सराहना करते हुए ऐसा किया था। पत्रकार द्वारा भेजे गए मेल का संदर्भ देते हुए पुरोहित ने कहा आपके मेल से मैं समझ गया कि आप घटना को लेकर आहत महसूस कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि इसीलिए ‘‘ मैं खेद व्यक्त करता हूं और माफी मांगता हूं क्योंकि आपकी भावनाएं आहत हुईं।

प्रमुख खबरें

Odisha: डीएमएफ कोष से 9.6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Diljit Dosanjh ने Vancouver stadium में इतिहास रचा, भारत के बाहर अब तक का सबसे बड़ा पंजाबी शो बेचा

Western Kenya में एक बांध टूटने से 40 लोगों की मौत, कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति

Prajatantra: दिल्ली में दो फाड़ हुई कांग्रेस, कन्हैया को टिकट देने का विरोध, AAP भी बर्दाश्त नहीं