लॉकडाउन में तमिलनाडु को हुआ 35 हजार करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान: मुख्यमंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2020

सलेम (तमिलनाडु)। कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये लागू लॉकडाउन तथा अन्य उपायों के कारण तमिलनाडु को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से होने वाले राजस्व में 35 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। राज्य के मुख्यमंत्री के. पलानीसामी ने शनिवार को यह कहा। हालांकि, उन्होंने कहा कि इसके कारण विकास की योजनाएं प्रभावित नहीं होंगी। उन्होंने वित्त विभाग का हवाला देते हुए कहा कि लॉकडाउन के कारण मार्च के आखिरी सप्ताह, अप्रैल और मई में राज्य को अनुमानित रूप से 35,000 करोड़ रुपये के जीएसटी राजस्व का नुकसान हुआ है। उन्होंने अधिक जानकारी दिये बिना संवाददाताओं से कहा, स्थिति को संभालने के लिये विभिन्न उपाय किये गये हैं, लेकिन वे विकास की योजनाओं को प्रभावित नहीं करेंगे क्योंकि ये योजनाएं रोजगार सृजन सुनिश्चित करती हैं।

इसे भी पढ़ें: Lockdown की वजह से अप्रैल 2020 में देश का गैस उत्पादन 18.6 प्रतिशत घटा

तमिलनाडु सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राष्ट्रीय लॉकडाउन से एक दिन पहले ही यानी 24 मार्च को लॉकडाउन लागू किया था। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चौथे चरण के बाद केंद्र सरकार आगे के लिये क्या तय करती है, राज्य उस पर गौर करेगा। लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई को समाप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों से भी परामर्श करेगी। उन्होंने खेती और औद्योगिक क्षेत्रों सहित अन्य क्षेत्रों को पाबंदियों से दी गयी कई छूट का जिक्र किया। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महामारी का सामुदायिक संक्रमण नहीं हो रहा है और सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिये सही कदम उठाये।

प्रमुख खबरें

कांग्रेस ने मान ली अपनी हार, Andhra Pradesh में बोले PM, राज्य के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी

Chai Par Sameeksha: रायबरेली में राहुल बचा पाएंगे गांधी परिवार का किला, प्रियंका क्यों नहीं लड़ीं चुनाव?

भारतीय मूल की Sunita Williams मंगलवार को तीसरी बार अंतरिक्ष की यात्रा करने को तैयार

Hair Care: नकली शैंपू से बालों को ही नहीं स्कैल्प को भी पहुंच सकता है नुकसान, ऐसे पहचानें अंतर