तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक सांसद एस राजेंद्रन का सड़क दुर्घटना में निधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2019

विल्लुपुरम। तमिलनाडु के अन्नाद्रमुक सांसद एस राजेंद्रन का शनिवार सुबह यहां तिंदीवनम में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी है। राजेंद्रन की कार डिवाइडर से टकरा गई थी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस के मुताबिक विल्लुपुरम से सांसद 62 वर्षीय राजेंद्रन को गंभीर चोटें लगीं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सांसद के ड्राइवर और साथ जा रहे उनके सहायक के तौर पर काम करने वाले एक रिश्तेदार को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद उन्हें मुंदियमपक्कम (विल्लुपुरम जिला) के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। 

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु में AIADMK-BJP के बीच चुनावी गठबंधन, पांच सीटों पर लड़ेगी भाजपा

शुरूआती जांच के मुताबिक ड्राइवर के वाहन पर से नियंत्रण खोने की वजह से दुर्घटना हुई और उनकी कार यहां से 40 किलोमीटर दूर तिंदीवनम में एक डिवाइडर से जा टकराई। मामले की जांच की जा रही है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने राजेंद्रन के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उन्हें यह खबर सुनकर बहुत दुख हुआ।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री