बॉक्स ऑफिस पर तान्हाजी का कमाल, 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2020

मुंबई। अजय देवगन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म तान्हाजी: द अनसंग हीरो 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है। ओम राउत निर्देशित इस पीरियड एक्शन ड्रामा ने 10 जनवरी को देशभर में शानदार रिलीज के केवल छह दिनों में यह उपलब्धि हासिल की।

 

‘तान्हाजी‘ एक अभिनेता के रूप में देवगन की 100वीं फिल्म है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक 107.68 करोड़ रुपये कमा चुकी है। यह फिल्म 17वीं शताब्दी के मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के सेनापति तान्हाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित है।

इसे भी पढ़ें: अजय देवगन अभिनीत तानाजी: द अनसंग वॉरियर हरियाणा में कर मुक्त

तान्हाजी ने मुगल साम्राज्य से कोंढाणा के रणनीतिक पहाड़ी किले को वापस लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अजय के प्रोडक्शन हाउस एडीएफ और भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा निर्मित इस फिल्म में सैफ अली खान उदयभान सिंह राठौर, काजोल सावित्रीबाई मालुसरे और शरद केलकर छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में हैं। 

प्रमुख खबरें

हर युग में अंत में सच ही जीतता है, असत्यमेव पराजयते : Akhilesh Yadav

अगले साल आ सकता है Bolt का IPO, पहला ध्यान नई श्रेणियों में प्रवेश करना : सह संस्थापक Varun Gupta

राजस्थान के अजमेर में तीन नकाबपोश लोगों ने मस्जिद के मौलाना की पीट पीट कर हत्या की

Delhi Politics । दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष Arvinder Singh Lovely के इस्तीफे पर भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कुछ कहा