तनिष्ठा चटर्जी को BIFF में एशिया स्टार अवार्ड से किया गया सम्मानित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 05, 2019

बुसान। अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी को 24 वें बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (बीआईएफएफ) में उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘‘रोम रोम में’’ के लिए ‘एशिया स्टार अवार्ड’ मिला है। फिल्म को समारोह के ‘ए विंडो ऑन एशियन सिनेमा’ श्रेणी के तहत प्रदर्शित किया गया था। फिल्म के कलाकारों और निर्माताओं की उपस्थिति में मेरी क्लेयर और बीआईएफएफ ने संयुक्त रूप से यह पुरस्कार दिया।

इसे भी पढ़ें: पूजा बेदी की बेटी आलिया एफ बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू, साइन की एक साथ 3 फिल्में

तनिष्ठा ने इस मौके पर कहा कि दुनिया के सबसे बड़े फिल्म समारोहों में से एक में प्रदर्शन के लिए निर्देशक के रूप में मेरी पहली फिल्म ‘रोम रोम में’ का अधिकारिक चयन होना मेरे लिए एक बड़ा क्षण है। इसपर भी ‘एशिया स्टार अवार्ड’ जीतना सोने पर सुहागा है। इससे बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता। ‘रोम रोम में’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में उनके अलावा वैलेंटिना कोर्टी, ईशा तलवार, फ्रांसेस्को अपोलोनी, उरबानो बार्बेरिनी, पामेला विलोरेसी, एंड्रिया स्कार्डुजियो भी हैं।

प्रमुख खबरें

मणिपुर में उग्रवादियों के हमले में सीआरपीएफ के दो जवानों की मौत

Uber Cup: अश्मिता चालिहा ने किया उलटफेर, भारतीय महिलाओं ने कनाडा को 4-1 से हराया

Newsroom | लोकसभा चुनाव के बीच Pakistan ने भारतीय राजनेताओं से कहा, हमें राजनीतिक फायदे के लिए मत घसीटो, Pok पर दिए बयान को किया खारिज

अगर Virat पारी का आगाज करते हैं तो भारत रिंकू और शिवम दोनों को अंतिम एकादश में खिला सकता है : Pathan