भूषण स्टील का अधिग्रहण से सरकारी बैंकों का एनपीए 35,000 करोड़ रुपये कम होगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2018

नयी दिल्ली। वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने कहा कि दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) की रूपरेखा के तहत भूषण स्टील के अधिग्रहण से सार्वजनिक बैंकों के डूबे कर्ज में 35,000 करोड़ रुपये तक की कमी आएगी। कुमार ने ट्वीट में कहा, "आईबीसी न्यू इंडिया में ऋण को लेकर जारी पुरानी संस्कृति को बदल रहा है। भूषण स्टील मामले में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के एनपीए में करीब 35,000 करोड़ रुपये की कमी आएगी। हर एक सार्वजनिक बैंक के एनपीए में 500 करोड़ रुपये से 10,000 करोड़ रुपये के बीच कमी आएगी।"

कुमार ने कहा कि भूषण स्टील के अधिग्रहण से सार्वजनिक बैंक 7,500 करोड़ रुपये के ऋण का बट्टे खाते में डालेंगे, जिन्हें पहले एनपीए के रूप में वर्गीकृत किया गया था। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह टाटा समूह ने कर्ज में डूबी भूषण स्टील लिमिटेड में 36,000 करोड़ रुपये में 72.65 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया। वित्तीय सेवा सचिव ने आगे कहा कि स्वच्छ ऋण संस्कृति की दिशा में यह एक निर्णायक बदलाव है। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने पिछले सप्ताह अधिग्रहण को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि इस अधिग्रहण से बैंकों के पुराने मुद्दों को हल करने में मदद मिलेगी।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA