टाटा ने पेश किया नया मिनी ट्रक, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2018

मुंबई। वाहन बनाने वाली घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स ने मिनी ट्रक ‘टाटा एस’ का पहला नया संस्करण आज पेश किया। इसकी शोरूम कीमत 3–75 लाख रुपये है। कंपनी ने कहा कि टाटा एस को मई 2005 में बाजार में उतारा था। उसके बाद से अब तक ‘टाटा एस गोल्ड’ इस मिनी ट्रक का पहला नया संस्करण है। कंपनी ने कहा कि यह संस्करण बिक्री के लिए देशभर में स्थित उसके सभी अधिकृत विक्रेताओं के पास आज से उपलब्ध है।

 

कंपनी ने बयान में कहा कि उसके पास मिनी ट्रक श्रेणी में 68 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है और उसने पिछले 13 साल में 20 लाख से अधिक टाटा एस वाहनों की बिक्री की है। कंपनी की व्यावसायिक वाहन कारोबार इकाई के प्रमुख गिरीश वाघ ने कहा, ‘‘विस्तृत फीचरों के साथ 3–75 लाख रुपये की कीमत पर टाटा एस गोल्ड को पेश किया जाना इसे उपभोक्ताओं के लिए अधिक आकर्षक बनाएगा।’’ उल्लेखनीय है कि इस ट्रक को आम लोगों के बीच छोटा हाथी नाम से भी जाना जाता है।

प्रमुख खबरें

नाइजीरिया में अमेरिका का कड़ा प्रहार: ISIS पर एयरस्ट्राइक, ईसाइयों की सुरक्षा पर उठते सवाल

सालों का टूटा रिकॉर्ड! सोना-चांदी ऐतिहासिक ऊंचाई पर, वैश्विक तनाव बना मुख्य वजह

2026 में IPO की बहार: 190+ कंपनियाँ उतरेंगी शेयर बाजार में, ₹2.5 लाख करोड़ का महासंगम

Bangladesh में सांप्रदायिक हिंसा भड़की, दो हिंदुओं की भीड़ ने ली जान, भारत में रोष