टाटा मोटर्स की जेएलआर को कोविड का झटका, पहली तिमाही में हुआ इतने करोड़ का घाटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2020

लंदन। टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) को 2020-21 की जून में समाप्त पहली तिमाही में कोविड-19 महामारी की वजह से बड़ा झटका लगा है। पहली तिमाही में कंपनी को 41.3 करोड़ पाउंड का कर-पूर्व घाटा हुआ है। तिमाही के दौरान लॉकडाउन से कंपनी की बिक्री और मुनाफा बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ब्रिटेन की लक्जरी कार कंपनी ने कहा कि इस महामारी से ब्रिटिश बाजार बुरी तरह प्रभावित हुआ है और तिमाही के दौरान उसकी बिक्री 69.5 प़्रतिशत घटी है। कंपनी ने कहा कि सभी क्षेत्रों में अर्थव्यवस्थाओं के दोबारा खुलने के बाद माह-दर-माह आधार पर बिक्री में सुधार हुआ है। जून की खुदरा बिक्री में 24.9 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी ने कहा कि चीन और उत्तरी अमेरिका के बाजार में सुधार विशेष रूप से उत्साहजनक है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में दो शराब निर्माताओं के अड्डे पर छापा, 108 करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी गयी

जेएलआर के सेवानिवृत्त होने जा रहे मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राल्फ स्पेथ ने कहा, ‘‘नए वित्त वर्ष के पहले तीन माह के दौरान जेएलआर ने असाधारण चुनौतियों का काफी बेहतर तरीके से सामना किया। कंपनी ने तेजी से हो रहे वृहद आर्थिक बदलावों तथा उद्योग के समक्षअनिश्चितता को देखते हुए खुद को ढाला है।’’ तिमाही के दौरान जेएलआर की आय 2.9 अरब डॉलर रही। कंपनी ने कहा कि दुनियाभर में उसके 98 प्रतिशत रिटेलरों ने पूरी तरह या आंशिक रूप से परिचालन शुरू कर दिया है। जेएलआर के इंग्लैंड के पश्चिम मिडलैंड क्षेत्र के कैसल बॉमविच के संयंत्र को छोड़कर अन्य सभी संयंत्रों में उत्पादन शुरू हो गया है। यह संयंत्र धीरे-धीरे 10 अगस्त से शुरू होगा।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar