महाराष्ट्र में दो शराब निर्माताओं के अड्डे पर छापा, 108 करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी गयी

महाराष्ट्र में दो शराब निर्माताओं की 108 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी गयी है।डीजीजीआई की नागपुर क्षेत्रीय इकाई ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि दो शराब निर्माण इकाइयों में 28 और 29 जुलाई को की गयी तलाशी के बाद कर चोरी का पता चला।
नागपुर। माल एवं सेवा कर(जीएसटी) सतर्कता महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद और नांदेड़ जिलों में दो शराब निर्माताओं के यहां 108 करोड़ रुपये से अधिक की कथित जीएसटी चोरी को पकड़ा है। डीजीजीआई की नागपुर क्षेत्रीय इकाई ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि दो शराब निर्माण इकाइयों में 28 और 29 जुलाई को की गयी तलाशी के बाद कर चोरी का पता चला।
इसे भी पढ़ें: मुआवजे पर अटॉर्नी जनरल की राय को लेकर जीएसटी परिषद की बैठक में होगी चर्चा: सीतारमण
उसने कहा, तलाशी से पता चला कि करदाता मानव उपभोग के लिये अनुपयुक्त शराब के निस्तारण के केवल एक हिस्से पर जीएसटी का भुगतान कर रहे थे, लेकिन इस तरह के बड़े हिस्से के निस्तारणकी जानकारी उन्होंने न तो जीएसटीआर 3बी रिटर्न में दी और न ही इनके एवज में जीएसटी का भुगतान किया।’’ उन पर केंद्रीय मूल्य वर्धित कर (सेनवेट) क्रेडिट नियमावली 2004 के तहत कुल पांच करोड़ रुपये की देनदारी भी बनती है।
अन्य न्यूज़











