Tata Motors की बिक्री फरवरी में आठ प्रतिशत बढ़कर 86,406 इकाई पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 01, 2024

नयी दिल्ली। टाटा मोटर्स की कुल थोक बिक्री फरवरी में आठ प्रतिशत बढ़कर 86,406 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 79,705 इकाई थी। टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कुल घरेलू बिक्री पिछले साल के इसी महीने के 78,006 इकाइयों के मुकाबले 84,834 इकाई रही, जो 9 प्रतिशत की वृद्धि है। इसमें कहा गया है कि घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित यात्री वाहनों की बिक्री 51,321 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 43,140 इकाई थी, जो 19 प्रतिशत अधिक है। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने चार प्रतिशत घटकर 35,085 इकाई रही जो फरवरी 2023 में 36,565 इकाई थी।

प्रमुख खबरें

जंग, साज़िश, सियासत और अंतरिक्ष तक भारत: 2025 की वो घटनाएं जिन्होंने पूरी दुनिया को हिला दिया

Carlsen का जलवा बरकरार! 9वीं बार वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियन, असाउबायेवा ने भी किया Triple Crown हासिल

तुम्हारे पाँवों के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल ये है कि..., Mallikarjun Kharge के आरोपों पर JP Nadda का तीखा पलटवार

1 जनवरी से BRICS की कमान भारत के हाथ, 2026 में टूटेगा पश्चिमी दबदबा, New Global Era की होगी शुरुआत