TATA पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का EV Charging Station के लिए शेल इंडिया से करार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2024

नयी दिल्ली ।  टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (टीपीईएम) ने देशभर में सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए शेल इंडिया मार्केट्स के साथ समझौता किया है। टाटा मोटर्स की इकाई टीईपीएम ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि इस गठजोड़के तहत शेल के व्यापक ईंधन स्टेशन नेटवर्क और भारतीय सड़कों पर टाटा की 1.4 लाख से ईवी से प्राप्त आंकड़ों का लाभ उठाया जाएगा। इससे यह तय किया जाएगा कि किन स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन लगाने की जरूरत है। 


टीपीईएम के मुख्य रणनीति अधिकारी बालाजे राजन ने कहा, “इस साझेदारी के माध्यम से हमारा लक्ष्य मौजूदा चार्जिंग ढांचे को विकसित करना है। यह देश में ईवी को मुख्यधारा में अपनाने के लिए महत्वपूर्ण है, खासकर जब ग्राहक आधार का विस्तार जारी है।” शेल इंडिया मार्केट्स के निदेशक संजय वर्के ने कहा कि कंपनी सुविधा, सुरक्षा और पर्यावरण अनुकूलता को प्राथमिकता देने वाले एकीकृत समाधान पेश करके ईवी चार्जिंग अनुभव को परिभाषित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रमुख खबरें

खालिस्तानी खतरों के बीच केंद्र का बड़ा फैसला, पूर्व रॉ और NIA प्रमुख को मिली Z श्रेणी की सुरक्षा

बाहर से समर्थन वाले बयान पर ममता का यू-टर्न, कहा- मैंने ही INDIA ब्लॉक बनाया, गठबंधन में ही रहेगी TMC

बंगाल चुनाव रैली में अमित शाह ने सत्यजीत रे का जिक्र किया, ममता बनर्जी पर हीरक रानी का तंज कसा

हम उनके साथ खड़े हैं…स्वाति मालीवाल को लेकर आया प्रियंका गांधी का बयान