टाटा संस की जेट एयरवेज में हिस्सेदारी खरीदने की संभावना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2018

नई दिल्ली। टाटा संस की संकट से जूझ रही जेट एयरवेज में हिस्सेदारी खरीदने की संभावना है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। टाटा समूह की पहले से ही विस्तार और एयर एशिया इंडिया जैसे संयुक्त उद्यम विमानन कंपनियों में बहुलांश हिस्सेदारी है। सूत्रों ने बताया कि टाटा संस, जेट एयरवेज में हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है। हालांकि यह योजना अभी बहुत शुरुआती चरण में है। टाटा संस, टाटा समूह की सभी कंपनियों की धारक (होल्डिंग) कंपनी है।

इन खबरों पर पूछे जाने पर जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने कहा कि यह खबर ‘पूर्णतया अनुमानों पर आधारित’ है। टाटा संस को इस संबंध में भेजे गए सवालों का जवाब नहीं मिला है। उल्लेखनीय है कि नरेश गोयल के नेतृत्व वाली जेट एयरवेज में एतिहाद की 24 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी वर्तमान में भारी वित्तीय संकट से जूझ रही है, यहां तक कि वह अपने कर्मचारियों के वेतन देने में देरी कर रही है।

प्रमुख खबरें

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला

Apple ने भारत में कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, CEO टिम कुक बोले- प्रदर्शन से बहुत खुश हूं

MI vs KKR IPL 2024: वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग 11