टाटा सन्स को मिली एयर इंडिया की कमान, लगाई थी सबसे बड़ी बोली, केंद्र सरकार ने दी जानकारी

By अनुराग गुप्ता | Oct 08, 2021

नयी दिल्ली। टाटा संस ने कर्ज में डूबी सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के अधिग्रहण के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई थी। जिसके बाद केंद्र सरकार ने टाटा संस को एयर इंडिया की कमान सौंप दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 68 साल के बाद एयर इंडिया वापस टाटा संस के पास लौट आई है। 

इसे भी पढ़ें: एयर इंडिया को सौंपने के लिए टाटा बेहतर कॉरपोरेट घराना : मोंटेक सिंह अहलूवालिया 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक निवेश और सार्वजनिक संपत्ति विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने कहा कि एयर इंडिया के विनिवेश के संदर्भ में विनिवेश प्रक्रिया की अंतिम कड़ी में कैबिनेट कमेटी ऑफ इकोनॉमिक्स द्वारा अधिकृत एयर इंडिया स्पेसिफिक अलटरनेट मकैनिजम ने विनिंग बिड पर स्वीकृति प्रदान की है।  

इसे भी पढ़ें: एयर इंडिया की बोली के बारे में बात नहीं कर सकता: स्पाइसजेट सीएमडी 

18 हजार करोड़ की लगाई थी बोली

प्राप्त जानकारी के मुताबिक टाटा संस ने 18 हजार करोड़ रुपए की बोली लगाई थी। मंत्रियों के समूह ने एयर इंडिया की कमान को टाटा संस को सौंपने का फैसला किया। इसी के साथ ही टाटा संस को एयर इंडिया के संचालन की जिम्मेदारी मिलेगी लेकिन दफ्तर और जमीन सरकार के पास ही रहेगी।

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति