Tata का नया पोर्टेबल एसी, किचन से लेकर कमरा कहीं भी फिट हो जाएगा, मस्त कूलिंग करता

By दिव्यांशी भदौरिया | Jun 17, 2024

देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में अगर आप एसी लगवाने की सोच रहे है तो हम आपको एक ऐसा नया एसी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके काफी काम आएगा। अभी तक तो अपने Split या Window AC का नाम सुना होगा। लेकिन, हम जिस एसी के बारे में आज आपको बताने वाले हैं वो काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि इसे आप कहीं भी लगा सकते हैं।

पोर्टेबल एसी

टाटा ने पोर्टेबल एसी के नाम से इसे लॉन्च किया गया है। इसे आप टाटा की कंपनी क्रोमा पर भी आप इसे खरीद सकते हैं। 1.5 टन कैपेसिटी के साथ भी इसे खरीदा जा सकता है।

जाने इसकी कीमत

इस पोर्टेबल एसी की कीमत की बात करें तो यह क्रोमा का 1.5 टन पोर्टेबल एसी खरीदने के लिए आपको 43,990 रुपए खर्च करने होंगे। इसके साथ आपको कई बैंक डिस्काउंट भी मिल जाएगा।

पोर्टेबल एसी की खासियत

सबसे बड़ी इस एसी में खासियत है कि इसे फिट करवाने के लिए आपको दीवार में गड्ढे नही करवाने होते। कॉपर कंडेंसर के साथ आता है। यानी आपको कूलिंग भी काफी अच्छी मिलेगी। वहीं, इस एसी की नीचे पहिए लगे हुए है। यानी आपको इसे एक जगह से दूसरी जगह लेकर जाने में भी कोई परेशानी नहीं होती है। लेकिन दूसरी जगह लेकर जाने से पहले आपको इसके आउटडोर की सेटिंग देखनी होगी।

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा