पाक को एफ-16 देने के लिए करदाताओं के धन का इस्तेमाल नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2016

वाशिंगटन। अमेरिका पाकिस्तान को आठ एफ-16 लड़ाकू विमान मुहैया कराने के लिए करदाताओं के धन का इस्तेमाल करने का इच्छुक नहीं है। यह बात एक मीडिया रिपोर्ट में ऐसे समय में कही गई है जब एक दिन पहले अमेरिकी सांसदों ने चिंता जताई थी कि इन विमानों का इस्तेमाल आतंकवाद से निपटने के बजाए भारत के खिलाफ किया जा सकता है। इसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान को अमेरिका से आठ एफ-16 विमान खरीदने के लिए 70 करोड़ डॉलर का प्रबंध करना होगा।

 

विदेश मंत्रालय ने इस बिक्री के संबंध में पिछले साल के अंत में कांग्रेस को अधिसूचना दी थी। बीबीसी की एक रिपोर्ट में प्रशासन में एक अधिकारी के हवाले से बताया गया कि सीनेट में सीनेटरों के प्रभाव के कारण अमेरिका सरकार पाकिस्तान को एफ-16 बेचने के लिए करदाताओं के धन का इस्तेमाल नहीं करेगी। अधिकारी ने अपना नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर यह बात बताई। कांग्रेस की अधिसूचना के अनुसार इसे विदेशी सैन्य वित्तपोषण के तहत अनुसूचित किया गया है।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव