लंच डेट के बाद Bahamas के बीच पर बॉयफ्रेंड Travis Kelce रोमांटिक होती नजर आईं Taylor Swift, वायरल हुई तस्वीरें

By एकता | Mar 26, 2024

पॉप सुपरस्टार टेलर स्विफ्ट अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में, गायिका के उनके बॉयफ्रेंड ट्रैविस केल्स से अलग होने की खबरें सामने आयी थी। लेकिन रविवार को स्विफ्ट को केल्स के साथ में एक लंच डेट पर स्पॉट किया गया। इसके बाद दोनों के अलग होने की अफवाहों पर विराम लग गया है। स्विफ्ट और केल्स मीडिया से छुपते-छुपाते डेट पर निकले थे, लेकिन प्रसंशकों की तेज नजर से बच नहीं पाए और लोगों ने उन्हें साथ में अपने कैमरों में कैद कर लिया। अब दोनों के रोमांटिक डेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।


रविवार को ट्रैविस केल्स और टेलर स्विफ्ट को एक रेस्टोरेंट में लंच करते देखा गया। वहां मौजूद एक कस्टमर ने दोनों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद स्वीफ्टीज की जान में जान आयी।


 

इसे भी पढ़ें: दुनिया को मिल गया नया James Bond, फिल्म में Daniel Craig को रिप्लेस करेंगे ब्रिटिश अभिनेता Aaron Taylor-Johnson

 

दरअसल, 16 मार्च को ओहियो के क्लीवलैंड से केल्स की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इस तस्वीर में केल्स को एक अन्य महिला के साथ देखा गया, जिसके बाद उनके और टेलर के ब्रेकअप की खबरें फैल गयी। बाद में पता चला कि पिज़्ज़ेरिया गेरासी की स्लाइस शॉप में एनएफएल प्लेयर अपने दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए रुके थे।

 

इसे भी पढ़ें: ऑन स्क्रीन अच्छी केमिस्ट्री के लिए को-स्टार के साथ सोने की दी थी सलाह, Sharon Stone ने हॉलीवुड निर्माता के नाम का किया खुलासा


ट्रैविस केल्स और टेलर स्विफ्ट बहामास में रोमांटिक छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं। बहामास के बीच से दोनों की रोमांटिक तस्वीरें भी सामने आयी हैं, जिसमें समुंद्र के अंदर दोनों को किस करते देखा जा सकता है। टेलर पिली बिकनी में खूबसूरत और बोल्ड लग रही थी। वहीं, केल्स ब्लू शॉर्ट्स पहने हुए अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ थामे नजर आ रहे हैं।


प्रमुख खबरें

राष्ट्रपति ने चिरंजीवी-वैजयंती माला को पद्म विभूषण से किया सम्मानित, PM Modi भी रहे मौजूद

निज्जर हत्याकांड में 3 भारतीयों को हिरासत में लिए जाने पर आया विदेश मंत्रालय का बयान, कनाडा से औपचारिक राजनयिक संवाद नहीं हुआ

Tamil Nadu: शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 8 लोगों की मौत

The Deoliwallahs | 3000 चीनी नागरिकों को क्यों बना लिया गया था बंदी? | Matrubhoomi