By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 07, 2025
भारत की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने बुधवार को कर्मचारियों को सूचित किया कि वह कनिष्ठ से लेकर मध्यम क्रम के लगभग 80 प्रतिशत कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी करेगी।
टीसीएस के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (सीएचआरओ) मिलिंद लक्कड़ और सीएचआरओ नामित के. सुदीप ने बुधवार को कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में कहा कि वेतन वृद्धि एक सितंबर से प्रभावी होगी।
टीसीएस ने प्रतिभाओं को पुरस्कृत करने और उन्हें बनाए रखने का यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब ‘संगठन को भविष्य के लिए तैयार’ करने की अपनी व्यापक रणनीति के तहत 12,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी करने का फैसला किया है। कंपनी के अनुसार, इसके लिए तकनीक, एआई की तैनाती, बाजार विस्तार और कार्यबल पुनर्गठन में निवेश पर ध्यान केंद्रित करना होगा।