मुजफ्फरनगर के नाबालिग छात्रा से यौन उत्पीड़न के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2025

मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के कस्बे के एक विद्यालय में नाबालिग छात्रा (16) के यौन उत्पीड़न के आरोप में एक शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गजेंद्र पाल सिंह ने यहां पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने निजी विद्यालय के शिक्षक शहजाद (35) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74 (महिला का अपमान करने के इरादे से उस पर हमला), 75 (यौन उत्पीड़न), 351 (आपराधिक धमकी) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है।

इस बीच, शिक्षक की तैनाती वाले विद्यालय को भी शिक्षा विभाग ने सील कर दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) के अनुसार, अनियमितताओं के कारण विद्यालय को सील कर दिया गया है।

विद्यालय में अनियमितताओं की जांच के आदेश दिए गए हैं। विद्यालय को आठवीं कक्षा तक की मंजूरी दी गई थी, लेकिन इसमें नौवीं और दसवीं की कक्षाएं भी संचालित होती थीं।

नौवीं कक्षा की 16 वर्षीय पीड़ित छात्रा द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार वह रिजल्ट लेने विद्यालय गई थी, जहां विद्यालय टीचर शहजाद ने उसका यौन शोषण किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। बाद में उसके माता-पिता को पूरी बात बताई गई। मामले की सूचना पर हिंदू कार्यकर्ता विद्यालय के बाहर एकत्र हुए और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

प्रमुख खबरें

Delhi Airport Fight । आरोपी पायलट ने तोड़ी चुप्पी, यात्री पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस SI ASI पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरु हुए, जाने एजिलिबिटी और पूरी डिटेल

Bareilly में दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

कॉन्सर्ट में जागो मां गाने पर सिंगर लग्नजिता चक्रवर्ती के साथ बदसलूकी, आयोजक गिरफ्तार