Teachers Day 2025: ज्ञान और सफलता की राह दिखाते हैं शिक्षक, जानिए कब और कैसे हुई शिक्षक दिवस की शुरूआत

By अनन्या मिश्रा | Sep 05, 2025

हर साल भारत में 05 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन शिक्षकों के प्रति विशेष सम्मान व्यक्ति करने का अवसर है। राष्ट्रीय शिक्षक दिवस भारत के पहले उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के मौके पर मनाया जाता है। यह दिन न सिर्फ शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करने का है, बल्कि समाज में शिक्षकों की भूमिका को रेखांकित करने का भी एक माध्यम है।


राष्ट्रीय शिक्षक दिवस की शुरूआत

इस दिन की शुरूआत साल 1962 में हुई थी। तमिलनाडु के तिरुत्तनी में 05 सितंबर 1888 में शिक्षाविद्, दार्शनिक और विद्वान डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। बाद में वह भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति बनें। डॉ. राधाकृष्णन एक उत्कृष्ट शिक्षक भी थे। उन्होंने कोलकाता विश्वविद्यालय और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ाया था। जब साल 1962 में वह राष्ट्रपति बनें, तो उनके कुछ पूर्व छात्रों और मित्रों ने उनके जन्मदिन को भव्य तरीके से मनाए जाने का प्रस्ताव रखा।


लेकिन डॉ राधाकृष्णन ने इस विचार को बड़ी विनम्रतापूर्वक ठुकराते हुए कहा कि जन्मदिन को व्यक्तिगत उत्सव के तौर पर मनाए जाने की जगह शिक्षकों के सम्मान में समर्पित किया जाए। जिसके बाद हर साल 05 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।


डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का योगदान

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक ऐसे शिक्षक थे, जिन्होंने भारतीय दर्शन को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने का काम किया। डॉ राधाकृष्णन ने मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से दर्शनशास्त्र में शिक्षा प्राप्त की और करीब 40 सालों तक बतौर शिक्षक के रूप में कार्य किया। वहीं वह अपने पढ़ाने और सिखाने की शैली की वजह से स्टूडेंट्स के बीच काफी लोकप्रिय थे। साल 1954 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया। इसके अलावा उनको 27 बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था।

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज