Gautam Gambhir को जान से मारने की धमकी, ISIS कश्मीर ने भेजा ईमेल

By Kusum | Apr 24, 2025

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उनको जान से मारने की धमकी मिली है। कहा जा रहा है कि, गंभीर को धमकी ईमेल के माध्यम से भेजी गई। जहां किसी शख्स ने सिर्फ तीन शब्द लिखे गए थे। I Kill You. गंभीर ने इस ईमेल की जानकारी तुरंत पुलिस को दी और आधिकारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई है। शुरुआती जांच के अनुसार ये धमकी ISIS कश्मीर की ओर से दी गई है।


पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ईमेल भेजने वाले की पहचान की कोशिश की जा रही है। इसके लिए सायबर सेल की टीम ईमेल को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है और तकनीकी विश्लेषण के जरिए मामले की जांच सघनता से कर रही है। अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये ईमेल किसने और कहां से भेजा। सूत्र ने कहा कि राजिंदर नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है। वहीं गौतम गंभीर के कार्यालय की ओर से इस मामले में जानकारी दी गई कि गौतम गंभीर को आईएसआईएस कश्मीर की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है। बुधवार को उन्होंने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की शिकायत की। इसके साथ ही उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की है। 


इस मामले में दिल्ली पुलिस का एक बयान आया है। दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया कि, हमें एक ईमेल के बारे में जानकारी मिली है। जिसमें गौतम गंभीर को धमकी दी गई है। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। गंभीर पहले से ही दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में हैं उनकी सुरक्षा से जुड़ी खास जानकारी ही हम सार्वजनिक नहीं कर सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

UP: अटल जी की जयंती पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल देश को समर्पित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उस्मान हादी के अंतिम संस्कार के बाद बांग्लादेश में तनाव बरकरार, समर्थकों ने यूनुस सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

Assam: PM Modi ने बताया SIR का असली उद्देश्य, कांग्रेस पर लगाया ये बड़ा आरोप

ट्रंप से समझौते के लिए पारित किया SHANTI विधेयक, कांग्रेस का प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप