By रितिका कमठान | Jan 22, 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता की ईडन गार्डन में होना है। 22 जनवरी से शुरू हो रही इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा आज की जाएगी। इंग्लैंड की टीम इससे पहले 21 जनवरी को ही अपनी टीम की घोषणा कर चुकी है।
इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा और किसे नही यह कप्तान सूर्या और हेड कोच गौतम गंभीर मिलकर तय करेंगे।
बता दें कि इससे पहले आखिरी टी20 मुकाबला भारतीय टीम ने जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल था। इस मुकाबले को 135 रन से जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी।