Team India के 'Ro-Ko' रीलोडेड, New Zealand ODI Series से पहले नेट्स पर जमकर बहाया पसीना

By अंकित सिंह | Jan 10, 2026

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच से पहले जमकर अभ्यास शुरू कर दिया है। यह सीरीज 11 जनवरी से वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में शुरू होने वाली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा X पर अपलोड किए गए एक वीडियो में, विराट कोहली और रोहित शर्मा न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के पहले मैच से पहले भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करते नजर आ रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: ISPL खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार मंच: Sachin Tendulkar


वीडियो में, विराट और रोहित दोनों को नेट में बल्लेबाजी करते देखा जा सकता है। विराट अपने स्टाइलिश ऑफ-ड्राइव और अन्य कई शॉट्स पर काम कर रहे हैं, जबकि रोहित लेग-ग्लांस और अन्य शॉट्स का अभ्यास कर रहे हैं। वीडियो में ये दोनों स्टार भारतीय बल्लेबाज कैचिंग का अभ्यास, फील्डिंग ड्रिल और दौड़ लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "रोको रीलोडेड। विराट कोहली, रोहित शर्मा भारत-न्यूजीलैंड वनडे के लिए तैयार हैं।"


न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से विराट कोहली और रोहित शर्मा की भारतीय टीम में वापसी होगी, और अब दोनों ही सिर्फ वनडे खिलाड़ी हैं। विराट ने दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों में 151.00 के औसत से 302 रन बनाकर 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार जीता था, जिसमें दो लगातार शतक और एक अर्धशतक शामिल था। इसके बाद, विराट ने दिसंबर के अंत में दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी (वीएचटी) के दो मैच खेले, जो 15 साल बाद टूर्नामेंट में उनकी वापसी थी। उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 131 रन और गुजरात के खिलाफ 77 रन बनाए, हमेशा की तरह शानदार फॉर्म में दिखे और अपनी बल्लेबाजी से अपने सुनहरे दिनों की याद दिला दी।

 

इसे भी पढ़ें: Virat Kohli के एक Instagram Post से इंटरनेट पर आया तूफान, 2 साल बाद दिखी Training की झलक


दूसरी ओर, नंबर 1 वनडे बल्लेबाज रोहित ने प्रोटियाज सीरीज में 146 रन बनाकर शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ बरकरार रखी। विराट कोहली की टीम में वापसी करते हुए रोहित ने सिक्किम के खिलाफ 155 रन बनाए, लेकिन उत्तराखंड के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हो गए। विराट और रोहित दोनों ही न्यूजीलैंड सीरीज में भी अपने शानदार 50 ओवर के फॉर्मेट को जारी रखना चाहेंगे ताकि अगले साल होने वाले 2027 वनडे विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत बनाए रख सकें।

प्रमुख खबरें

Somnath Swabhiman Parv में गरजे PM Modi, बोले- आक्रांता मिट गए, पर हमारा सोमनाथ आज भी अडिग है

Amit Shah का Kerala में Mission 2026 का शंखनाद, बोले- LDF-UDF का खेल अब खत्म होगा

108 घोड़े, शंख-डमरू की गूंज... Somnath में PM Modi ने ऐतिहासिक Shaurya Yatra से दिया अटूट आस्था का संदेश

Udaipur में Nupur Sanon-Stebin Ben की Grand Wedding, क्रिश्चियन रीति-रिवाज के बाद अब हिंदू रिवाज में फेरे लेंगे कपल!