भारत, जापान में 5जी लैब बनाने के लिए टेक महिंद्रा, रॉकटेन के बीच करार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 29, 2018

नयी दिल्ली। टेक महिंद्रा और जापान की दूरसंचार कंपनी रैकुटेन मोबाइल नेटवर्क ने तोक्यो और बेंगलुरु में 5जी और 4जी नेटवर्क परीक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए सोमवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किये। दोनों कंपनियों की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है, “इस सहयोग के साथ रैकुटेन और टेक महिंद्रा का लक्ष्य विश्वस्तरीय 5जी रेडी नेटवर्क परीक्षण केंद्र की स्थापना करना है, जो उद्योग में अपने आप में अनूठा होगा।”रैकुटेन जापान में पांच अरब डॉलर के निवेश के साथ चौथे मोबाइल नेटवर्क की शुरूआत करने वाला है। जापान में पहले से एनटीटी डोकोमो, केडीडीआई और सॉफ्टबैंक समूह के मोबाइल नेटवर्क हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा से इतर यह घोषणा हुई है। भारत- जापान व्यावसायिक रिश्तों को और मजबूती देने में यह समझौता सहायक होगा। समझौते के तहत टेक महिन्द्रा नेटवर्क एकीकरण क्षमता भी उपलब्ध करायेगा। 

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील