नवी मुंबई में किशोरी ने दसवीं मंजिल से कूदकर की खुदकुशी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 14, 2025

नवी मुंबई के सीवुड्स इलाके में एक 15 वर्षीय किशोरी ने कथित तौर पर दसवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एनआरआई सागरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार को अपराह्न करीब चार बजे हुई। अधिकारी ने कहा, लड़की को पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अब रिपोर्ट का इंतजार है।’’ उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर कोई ‘सुसाइड नोट’ नहीं मिला और आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Kanpur के जौहरी ने छोटे बेटे को मारा, बड़े को घायल किया, फिर आत्महत्या कर ली

Health Tips: 6 घंटे से कम नींद लेने पर हो जाना चाहिए अलर्ट, शरीर में शुरू हो जाती है गंभीर हलचल

Maharashtra Local Body Polls 2025: महाराष्ट्र में 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतदान जारी

Delhi Police ने ठक-ठक गिरोह की चोरी का मामला सुलझाया, 35 लाख रुपये के आभूषण बरामद किए