मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की गई? लालू परिवार पर बरसीं तेज प्रताप की पूर्व पत्नी, जब मुझे पीटा गया तो सामाजिक न्याय कहां था?

By अंकित सिंह | May 26, 2025

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं। उन्हें पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। ऐसा आरोप लगाया गया है कि उन्होंने निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना की है। इसके अलावा, उनके 'साथी' को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर विवाद भी हुआ था, जिसे अब हटा दिया गया है। इसी को लेकर अब बिहार में सियासत तेज हो गई है। तेज प्रताप यादव की पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। 

 

इसे भी पढ़ें: Bihar Election: महागठबंधन में शामिल होने को उत्सुक AIMIM, ओवैसी के इस प्लान पर हो रहा काम


ऐश्वर्या राय ने सवाल करते हुए कहा कि मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की गई? मुझे क्यों पीटा गया? अब अचानक उनमें सामाजिक जागृति आ गई है। वे सब एक साथ हैं। वे अलग नहीं हुए हैं। चुनाव नजदीक हैं, इसीलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया और यह ड्रामा रचा। उन्होंने कहा कि सबको पता है कि क्या हुआ। लालू प्रसाद यादव के परिवार पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सब पता था तो उन्होंने मुझसे उसकी शादी क्यों करवाई? मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की गई? मुझे क्यों पीटा गया? अब अचानक से उनमें सामाजिक जागृति आ गई है। वे सब साथ हैं। वे अलग नहीं हुए हैं। चुनाव नजदीक हैं, इसीलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया और यह ड्रामा किया। 


ऐश्वर्या राय ने कहा कि मुझे अपने तलाक की जानकारी मीडिया से मिली। मुझे जो भी जानकारी मिली वह सब मीडिया के जरिए मिली। मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है। उनसे पूछिए, मेरी जिंदगी बर्बाद करने की क्या जरूरत थी? जब मुझे पीटा गया तो उनका सामाजिक न्याय कहां था? उनसे पूछिए, मेरा क्या?... वे हर चीज का दोष मुझ पर मढ़ देते हैं। अब जब यह बात सामने आ गई है, तो उसका 12 साल से अफेयर चल रहा है और महिला को दोषी ठहराना सबसे आसान तरीका है। मुझे न्याय कब मिलेगा? मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगी। 


आपको बता दें कि बिहार के पूर्व मंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके विवाद खड़ा कर दिया कि वह अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हैं। उन्होंने युवती के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की, जिसके कैप्शन में लिखा, "इस तस्वीर में जो दिख रही है, वह अनुष्का यादव है। हम पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं। हम प्यार में हैं और 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं।" इसके तुरंत बाद, तेज प्रताप ने दावा किया कि उनका फेसबुक अकाउंट "हैक" हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें और उनके परिवार को "बदनाम और परेशान" करने की कोशिश की जा रही है।

 

इसे भी पढ़ें: शब्दों से मत खेलिए, तब चुप क्यों थे...तेज प्रताप मामले को लेकर लालू पर JDU का वार


लालू प्रसाद ने रविवार को अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को ‘‘गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार’’ के कारण छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया और उनके साथ सभी पारिवारिक संबंध भी तोड़ दिए। प्रसाद ने दोपहर में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह घोषणा की। लालू प्रसाद ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना सामाजिक न्याय के लिए हमारे सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है।’’ 

प्रमुख खबरें

Makeup Tips: एक बार हाईलाइटर लगाने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, तभी खूबसूरत दिखेंगा चेहरा

Maharashtra Local Body Election Results । महायुति की बंपर जीत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

Delhi Airport Fight । आरोपी पायलट ने तोड़ी चुप्पी, यात्री पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस SI ASI पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरु हुए, जाने एजिलिबिटी और पूरी डिटेल