By एकता | Nov 16, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल की करारी हार के बाद लालू परिवार में घमासान तेज हो गया है। सूत्रों के अनुसार, हार का ठीकरा भाई तेजस्वी यादव ने बहन रोहिणी आचार्य पर फोड़ दिया, जिसके बाद कथित तौर पर उनके साथ गाली-गलौज और अपमान हुआ।
इस पारिवारिक कलह के बीच, बड़े भाई तेज प्रताप यादव खुलकर रोहिणी के समर्थन में आ गए हैं और उन्होंने अपमान करने वालों के खिलाफ बेहद सख्त रुख अपनाया है।
तेज प्रताप यादव ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम और सोशल मीडिया के जरिए स्पष्ट चेतावनी दी है कि वह अपनी बहन के सम्मान से कोई समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, 'जो भी मेरी बहन का अपमान करेगा, उसके खिलाफ कृष्ण का सुदर्शन चक्र चलेगा।'
तेज प्रताप ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में सीधे तौर पर हमलावरों को जयचंदों कहकर संबोधित किया और उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी। इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'मेरी बहन के साथ जो हुआ, वह असहनीय है। सुन लो जयचंदों, परिवार पर वार करोगे तो बिहार की जनता तुम्हें माफ नहीं करेगी। चप्पल उठाने की घटना ने दिल में आग लगा दी है। अब सुदर्शन चक्र चलेगा।'
उन्होंने आगे कहा कि यह हमला सिर्फ परिवार पर नहीं, बल्कि बिहार की अस्मिता पर है और इसका जवाब कठोर होगा।
राजद के खराब चुनावी प्रदर्शन (पार्टी सिर्फ 25 सीटों पर सिमट गई) के बाद यह पारिवारिक विवाद सामने आया है। रोहिणी आचार्य ने सार्वजनिक तौर पर परिवार और पार्टी से दूरी बनाने का ऐलान कर दिया है, जबकि तेज प्रताप की खुली चेतावनी पार्टी नेतृत्व पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।