सरकार में IN रहते हैं तो मंगलराज, OUT होते हैं तो जंगलराज, तेजस्वी का बीजेपी पर करारा प्रहार, मंद-मंद मुस्कुराते नजर आए नीतीश

By अभिनय आकाश | Aug 24, 2022

बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर बड़ा प्रहार किया है। तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि जब-जब बीजेपी डरती है वो सीबीआई, ईडी और आईटी को आगे कर देती है। तेजस्वी ने कहा कि हमारे एकजुट होने से ये लोग डरते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि महाराष्ट्र वाला खेला बिहार में नहीं हुआ। बिहार के सीएम की तारीफ करते हुए तेजस्वी ने कहा कि नीतीश की हर बात में अपनापन था। केंद्र ने बिहार से भेदभाव किया। 

इसे भी पढ़ें: अब मथुरा के विकास में जुटी योगी सरकार, काशी विश्वनाथ की तर्ज पर मथुरा में बनेगा बांके बिहारी कॉरिडोर

तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसा कौन सा तिलिस्म है इनके पास कि सरकार में इन रहते हैं तो मंगल राज रहता है आउट होते हैं तो जंगलराज होता है। बीजेपी की एकजुटता पर भी सवाल उठाते हुए तेजस्वी ने कहा कि अलग-अलग खंड में बंटे हैं सभी। साफ दिखता है। तेजस्वी ने कहा कि ये जब जंगलराज कहते हैं तो बिहार की आत्मा को गाली देने का काम करते हैं। 

इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा का इस्तीफा, बोले- मैंने हमेशा सदन की गरिमा बनाए रखने की कोशिश की

विधानसभा में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के साथ रहे तो राजा हरिश्चंद्र बन जाएंगे और हाथ छोड़ देंगे तो भ्रष्टाचारी।..मैं विदेश जाता हूं तो मुझ पर लुकआउट नोटिस लगता है, लेकिन मेहुल चोकसी, नीरव मोदी, ललित मोदी और विजय माल्या पर लुकआउट नहीं था। ये हजारों करोड़ लेकर भाग गए। इनको डर है कि हमारे एक होने से इनका सफाया हो जाएगा।  

प्रमुख खबरें

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए