By अभिनय आकाश | Mar 08, 2022
उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी? इस सवाल का जवाब 10 मार्च को मिलेगा। यूपी की सभी 403 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम 10 मार्च 2022 को घोषित किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की सरकार प्रदेश से जाने वाली है। समाजवादी पार्टी की सरकार की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव सीएम बनेंगे। तेजस्वी ने कहा यूपी की जनता बीजेपी को आइना दिखा रही है।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि रिजल्ट दे दिया है, अब बस औपचारिकता है। हमने लोगों में सरकार के प्रति जो गुस्सा देखा वो साफ संदेश था कि योगी जी की सरकार जाने वाली है और अखिलेश जी आने वाले हैं। उत्तर प्रदेश में बीजेपी की विदाई तय है। वहीं नहीं हमें लगता है कि गोवा, उत्तराखंड में भी कांग्रेस की सरकार आएगी, पंजाब में हो सकता है कि कड़ा मुकाबला हो लेकिन कही भी बीजेपी नजर नहीं आ रही है। लोगों को आखिरी काउंटिंग पर भी नजर रखने की जरूरत है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने वाले हैं। ऐसे में सभी की निगाहें 10 मार्च पर टिकी है। हालांकि अखिलेश की तरफ से लगातार प्रदेश में सरकार बनाने के दावे किए जा रहे हैं। यूपी में सपा 300 से अधिक सीटें जीतने का दावा कर रही है।