फिटनेस चैलेंज पर तेजस्वी यादव का कटाक्ष, मोदी को दी बड़ी चुनौती

By नीरज कुमार दुबे | May 24, 2018

पटना। हार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला किया। सरकार की ओर से शुरू किये गये फिटनेस चैलेंज पर कटाक्ष करते हुए तेजस्वी ने प्रधानमंत्री को चुनौती दी है कि वह युवाओं को रोजगार देकर दिखाएं, तेजस्वी ने प्रधानमंत्री को चुनौती दी है कि वह किसानों को राहत देकर दिखाएं, तेजस्वी ने प्रधानमंत्री को चुनौती दी है कि वह दलितों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा नहीं होने देने की चुनौती स्वीकार करें। तेजस्वी ने पूछा है कि क्या आप मेरी चुनौती स्वीकार करेंगे नरेंद्र मोदी सर? उन्होंने कहा है कि हमें आपके द्वारा विराट कोहली की चुनौती स्वीकार करने में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन जरा हमारी चुनौती पर भी ध्यान दीजिये।

उल्लेखनीय है कि खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने देश में फिटनेस को लेकर जागरूकता अभियान के तहत व्यायाम करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था और खेल और सिनेमा जगत की कुछ प्रमुख हस्तियों को टैग करते हुए उनसे भी इस अभियान में शामिल होने की अपील की थी।

 

प्रमुख खबरें

Guru Gochar 2024: गुरु का राशि परिवर्तन इन 3 राशियों को मिलेगा भर-भर के कष्ट

Vladimir Putin के खतरनाक इरादे, पश्चिमी देशों के खिलाफ परमाणु अभ्यास करेगा रूस

पुलिस हिरासत से भागा खुंखार अपराधी, दिल्ली के लोधी कॉलोनी में हत्या के आरोप में थाने में बंद था

Sikkim Elections 2024: पूर्व सीएम चामलिंग ने राज्य में लगाया कुशासन का आरोप, कहा- यह आखिरी मौका